---विज्ञापन---

ऑटो

VinFast VF6-VF7 इलेक्ट्रिक भारत में लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और बाकी डिटेल्स

Vietnam की VinFast ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUVs VF6 और VF7 लॉन्च की हैं। जानें दोनों EVs की खासियत और फीचर्स।

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Sep 6, 2025 14:38
vinfast
News 24 creative

Vinfast VF6 & VF7 Launch: वियतनाम की ऑटोमोबाइल कंपनी विनफास्ट भारत में ऑफिशियली कदम रख लिया है। आज कंपनी ने अपने पहले दो इलेक्ट्रिक SUV VF6 और VF7 भारतीय बाजार में लॉन्च किए हैं। ये दोनों गाड़ियां स्टाइलिश, पावरफुल और पूरी तरह से अलग ग्राहक वर्ग को टारगेट करती हैं।

VinFast VF6-एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक SUV

VF6 को विनफास्ट का एंट्री-लेवल SUV माना गया है, जो कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUVs से मुकाबला करेगा। इसकी डिजाइन बिल्कुल अलग है और कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में नया ताजगी भरा लुक देती है। इसमें स्पोर्टी डिजाइन एलिमेंट्स के साथ साफ-सुथरी बॉडी लाइनें हैं। LED DRL लाइट्स, जो विनफास्ट के लोगो से जुड़ी हैं, और एग्रेसिव बंपर इसे और आकर्षक बनाते हैं।इसकी शुरुआती कीमत 16.49 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

---विज्ञापन---

VF6 का एक्सटीरियर और कलर ऑप्शन

यह SUV 18-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स पर आती है और व्हील आर्च के साथ मोटी बॉडी क्लैडिंग लगी है। पीछे जुड़े हुए LED टेललाइट्स, इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और चंकी बंपर हैं। भारत में VF6 छह कलर ऑप्शन्स में आएगी। जिनमें इनफिनिटी ब्लैंक, क्रिमसन रेड, अर्बन मिंट, जेट ब्लैक, डेसैट सिल्वर और जेनित ग्रे।

VF6 का इंटीरियर और फीचर्स

VF6 के इंटीरियर में मिनिमलिस्ट डिजाइन है। डैशबोर्ड पर बड़ा इंफोटेनमेंट यूनिट है, साथ में नीचे फिजिकल कंट्रोल्स भी मौजूद हैं। ड्राइवर डिस्प्ले की जगह हेड-अप डिस्प्ले दिया गया है। केबिन में सॉफ्ट-टच मैटेरियल और सिल्वर इंसर्ट्स के साथ स्पोर्टी ऑल-ब्लैक थीम है।

---विज्ञापन---

टॉप फीचर्स: 12.9-इंच टचस्क्रीन, 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, हीटेड और वेंटिलेटेड सीट्स, पैनोरमिक ग्लास रूफ, 7 एयरबैग्स, और लेवल-2 ADAS।

VF6 की बैटरी और परफॉर्मेंस

VF6 में 59.6 kWh बैटरी है, जो Eco और Plus दो ट्रिम में उपलब्ध है। Eco ट्रिम 177 PS और 250 Nm देता है, जबकि Plus 204 PS और 310 Nm। DC चार्जर से 20-80% चार्जिंग केवल 30 मिनट में पूरी होती है।

ये भी पढ़ें-Maruti Victoris vs Creta vs Seltos: माइलेज में कौन-सी SUV बेहतर? जानें कीमत और फीचर्स

VinFast VF7-फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV

VF7 को कंपनी ने फुल-साइज SUV के रूप में पेश किया है। यह बड़े और प्रीमियम इंटरियर के साथ आता है। इसकी लंबाई 4.5 मीटर से ज्यादा है, और रोड प्रेजेंस शानदार है। इसका डिजाइन स्पोर्टी है लेकिन बहुत एग्रेसिव नहीं। इसकी कीमत 20.89 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

VF7 का एक्सटीरियर और स्टाइल

VF7 में 19-इंच अलॉय व्हील्स, फ्लश डोर हैंडल्स, स्लीक रियर एंड और सबटल क्रोम इंसर्ट्स हैं। stretched ‘V’ डिजाइन ब्रांड आइडेंटिटी को हाइलाइट करता है।

VF7 का इंटीरियर और फीचर्स

VF7 में डुअल-टोन प्रीमियम लेदरटे मैटेरियल है। 12.9-इंच टचस्क्रीन, 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, हेड-अप डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेटेड सीट्स जैसी फीचर्स शामिल हैं। 537 लीटर का बूट स्पेस लंबी यात्राओं और शॉपिंग के लिए बहुत उपयोगी है।

VF7 की बैटरी और परफॉर्मेंस

VF7 में 70.8 kWh बैटरी है। FWD में सिंगल मोटर 201 PS और 310 Nm देता है। AWD वर्जन 0-100 km/h केवल 5.8 सेकेंड में पहुंचता है। FWD की क्लेम्ड रेंज 532 km है।

इनसे होगा मुकाबला

  • VF6: Hyundai Creta Electric, Tata Curvv EV, Mahindra BE6, MG ZS EV
  • VF7: Volvo EX30, BMW iX1 LWB, Hyundai Ioniq 5, BYD Sealion 7

विनफास्ट की VF6 और VF7 भारत में EV मार्केट में नए विकल्प पेश करती हैं। VF6 कॉम्पैक्ट और सिटी ड्राइव के लिए बेहतर है, जबकि VF7 फुल-साइज, पावरफुल और लॉन्ग ड्राइव के लिए सही है। दोनों SUVs स्टाइल, टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस का शानदार मिक्स पेश करती हैं।

ये भी पढ़ें-Citroen Basalt X भारत की इन SUV’s को देगी टक्कर, यहां देखें कंपेरिजन

First published on: Sep 06, 2025 01:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.