---विज्ञापन---

ऑटो

TVS Orbiter: क्रूज कंट्रोल, 158km की रेंज, फैमिली क्लास के लिए परफेक्ट स्कूटर

TVS Orbiter इलेक्ट्रिक स्कूटर ने हाल ही में बाजार में दस्तक दी है। 99,900 रुपये से इसकी कीमत शुरू होती है। इस स्कूटर को खास फैमिली क्लास को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bani Kalra Updated: Sep 22, 2025 01:11

TVS Orbiter इलेक्ट्रिक स्कूटर ने हाल ही में बाजार में दस्तक दी है। 99,900 रुपये से इसकी कीमत शुरू होती है। इस स्कूटर को खास फैमिली क्लास को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। डिजाइन से लेकर फीचर्स और परफॉरमेंस के मामले में यह स्कूटर कितना दमदार है? और क्या है वाकई एक बेहतरीन स्कूटर है? आइये जानते हैं..

TVS Orbiter: डिजाइन और फीचर्स

---विज्ञापन---

TVS Orbiter इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन सिंपल होने के साथ थोड़ा मॉडर्न लगता है। पहली नजर में यह आपको इम्प्रेस करेगा। सबसे खास बात इसमें 6 सबसे खास और अलग कलर्स मिलते हैं जो यूथ के साथ फैमिली क्लास को आकर्षित करने का दम रखते हैं। फ्रंट में क्रिस्टल एलईडी हेडलैंप और पीछे की तरफ टर्न इंडिकेटर के साथ एलईडी टेल लैंप क्लस्टर है।  Orbiter की लंबाई 1855mm, चौड़ाई 728mm और ऊंचाई 1284mm है। जबकि सीट की ऊंचाई 763mm है। वहीं ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm है। इसमें सिंगल सीट मिलती है जो 845mm लंबी है और दो लोग इसमें आसानी से बैठ सकते हैं। इसकी अंडरसीट स्टोरेज कैपेसिटी 34 लीटर है।   

फीचर्स की बात करें तो Orbiter इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया है जिसमें कई जानकारियां मिलती हैं। इसमें स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकते हैं। टर्न बाय-टर्न नेविगेशन, स्क्रीन पर इनकमिंग कॉल डिस्प्ले, डिस्टेंस टू एम्प्टी, क्रैश अलर्ट और एंटी थेफ्ट नोटिफिकेशन जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। डिस्प्ले के ठीक नीचे USB पोर्ट दिया है जहां आप अपने मोबाइल फोन आसानी से चार्ज कर सकते हैं।  फ्रंट में ग्लोव बॉक्स दिया है, जहां आप फ़ोन को आसानी से रख सकते हैं।

---विज्ञापन---

TVS Orbiter: बैटरी, रेंज और परफॉरमेंस

नए Orbiter के फ्रंट में 14 इंच और रियर में 12 इंच का टायर लगा है। टायर्स चौड़े हैं और इनकी ग्रिप काफी बढ़िया है। इस स्कूटर का वजन 112 किलोग्राम है । इस स्कूटर  में IP67 रेटिंग वाला 3.1 kWh बैटरी पैक दिया है और कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह स्कूटर  158 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करता है।  0-80% चार्ज होने में 4 घंटे 10 मिनट लगते हैं। इसमें इको और सिटी के रूप में दो राइड मोड हैं, जबकि रिवर्स मोड भी इसमें मिलता है।

इस स्कूटर को राइड करना बेहद आसान है। दो लोग बैठकर इसकी राइड का मजा आसानी से ले सकते हैं। इसकी हैंडलिंग और राइड क्वालिटी काफी बढ़िया है। डेली यूज़ के लिए यह एक बढ़िया स्कूटर साबित हो सकता है। इतना ही नहीं लंबी दूरी पर भी आप इसके लेकर जा सकते हैं।  सामान रखने की बढ़िया जगह मिल जाती है। कीमत, फीचर्स, डिजाइन, रेंज और परफॉरमेंस के मामले में नया TVS Orbiter एक अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

First published on: Aug 06, 2025 01:58 PM

संबंधित खबरें