---विज्ञापन---

TVS Iqube EV: मेगा डिलीवरी मेराथन की शुरूआत, 10 दिन में 1000 स्कूटरों की होगी डिलीवरी

TVS Iqube EV: टीवीएस ने Iqube EV के लिए मेगा डिलीवरी मेराथन की शुरूआत की है। इसके मद्देनजर अगले 10 दिन में 1000 स्कूटरों की डिलीवरी की जाने की योजना है। जानकारी के मुताबिक यह स्कूटर महज 4 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ्तार पकड़ लेता है। स्कूटर में 32 लीटर का स्टोरेज […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 9, 2023 19:59
Share :
TVS iQube, tvs scooters, ev scooters, scooters under 90000
TVS iQube

TVS Iqube EV: टीवीएस ने Iqube EV के लिए मेगा डिलीवरी मेराथन की शुरूआत की है। इसके मद्देनजर अगले 10 दिन में 1000 स्कूटरों की डिलीवरी की जाने की योजना है। जानकारी के मुताबिक यह स्कूटर महज 4 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ्तार पकड़ लेता है। स्कूटर में 32 लीटर का स्टोरेज स्पेस है।

दिए गए है टेलिस्कोपिक फोर्क्स 

TVS iQube शुरूआती कीमत 99130 हजार रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। स्कूटर में 12 inch के व्हील इसे धाकड़ लुक्स देते हैं। इन व्हील में आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स दिए गए हैं और रियल में डुअल शॉक एब्जॉर्बर हैं। यह स्कूटर बाजार में Ather 450, Bajaj Chetak electric स्कूटर को सीधी टक्कर देता है।

---विज्ञापन---

सिंगल चार्ज में 100 km की रेंज

स्कूटर में TVS SmartXonnect फीचर है जिससे यह आपके स्मार्ट फोन से आसानी से कनेक्ट हो जाता है। यह धांसू लुक्स वाला स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने में साढ़े चार घंटे का समय लेता है। यह सिंगल चार्ज में 100 km की रेंज देता है। TVS iQube दो वेरिएंट और सात कलर ऑप्शन में बाजार में उपलब्ध है। स्कूटर में 3000 W पावर जेनरेट करने वाली मोटर देती है जो इसे पावरफुल बनाती है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: May 09, 2023 07:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें