TVS Creon: टीवीएस अपने स्टाइलिश टू व्हीलर के लिए मार्केट में अपनी अलग ही पकड़ रखता है। इसी को देखते हुए कंपनी जल्द ही TVS Creon इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने में लगभग 80 km तक चलता है।
Creon में सिंगल-चैनल ABS मिलता है
स्कूटर में 40 Ah की हाई बैटरी क्षमता है। यह महज 5.1 सेकंड में 0-60 kmph तक स्पीड पकड़ लेता है। इसमें 12000 W की पावरपुल मोटर लगाई गई है जो इसे अधिक भार या ऊंचाई पर चलने की ताकत देती है। इसमें ब्लूटूथ-इनेबल्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। बैटरी कितनी चार्ज है इसका अलर्ट मिलेगा। Creon में सिंगल-चैनल ABS मिलता है।
और पढ़िए – Tata Tiago EV को टक्कर देने आ रही MG Comet EV, सिंगल चार्ज में मिलेगी 230KM की रेंज
फ्रंट और रीयर में डिस्क ब्रेक
सेफ्टी का इस स्कूटर में खास ध्यान रखा गया है। इसमें फ्रंट और रीयर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें ट्यूबलेस टायर है जिससे पंचर होने में बिना रुके राइडर का सफर जारी रहेगा। हाल ही में इसे बेंगलुरु में स्पॉट किया गया है। इसके शानदार लुक्स के चलते युवओं में इसका क्रेज है।
और पढ़िए – बाजार में इन कारों से Tiago EV का मुकाबला! जानें कीमत-फीचर्स समेत हर जानकारी
एक घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज
यह स्कूटर 16.31 PS की हाई पावर जेनरेट करेगा। फास्ट चार्जर से यह स्कूटर एक घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगा। स्कूटर में क्लाउड कनेक्टिविटी, 3 राइडिंग मोड्स, जियो-फेंसिंग, जीपीएस, पार्क असिस्ट, सेफ्टी और एंटी-थेफ्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अनुमान है कि 2023 के अंत तक यह स्कूटर बाजार में उपलब्ध होगा। यह 1.20 लाख एक्स शोरूम में मिलेगा। हालांकि कंपनी ने अभी इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें