---विज्ञापन---

ऑटो

लो आ गई TVS Apache RR 310, जानें इस पावरपुल बाइक के फीचर्स और कीमत 

Tvs Motors: BMW Motorrad द्वारा डेवलप TVS Apache RR 310 भारतीय बाजार में इसी महीने लॉन्च हो सकती है। 313cc में पावरफुल इंजन के साथ यह बाइक सिंगल-सिलेंडर के साथ होगी। यह दमदार बाइक 33.5 BHP की क्षमता रखती है और 27.3 Nm का टॉर्क पैदा करती है। चंद सेकंड में यह बाइक 158 किमी […]

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Feb 23, 2023 11:11
TVS Apache RR 310, BMW G 310 R,
TVS Apache RR 310

Tvs Motors: BMW Motorrad द्वारा डेवलप TVS Apache RR 310 भारतीय बाजार में इसी महीने लॉन्च हो सकती है। 313cc में पावरफुल इंजन के साथ यह बाइक सिंगल-सिलेंडर के साथ होगी। यह दमदार बाइक 33.5 BHP की क्षमता रखती है और 27.3 Nm का टॉर्क पैदा करती है।

चंद सेकंड में यह बाइक 158 किमी प्रतिघंटा की टॉप स्पीड पकड़ेगी

इतना ही नहीं चंद सेकंड में यह बाइक हवा से बातें करते हुए 158 किमी प्रतिघंटा की टॉप स्पीड पकड़ेगी। team bhp की खबर के अनुसार Apache RTR 310 की स्टाइलिंग Draken concept के आधार पर की गई है। यह
स्ट्रीटफाइटर वर्जन स्पोर्टी लुक के साथ आ रहा है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –10 पैसे प्रति KM आएगा खर्च, सिंगल चार्ज में 50 KM चलेगी यह E बाइक, कीमत बस इतनी सी

TVS Apache RR 310, BMW G 310 R,

---विज्ञापन---

 

स्पोर्टी एलईडी हेडलैंप और स्लिपर क्लच मिलेगा 

कंपनी ने Auto Expo 2014 में इस बाइक पर से पर्दा उठाया था। तभी से बाइक राइडर्स से इसका इंतजार कर रहे हैं। स्पोर्टी एलईडी हेडलैंप, स्लिपर क्लच के साथ इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टीएफटी स्क्रीन, ग्राफिक्स वाला टैंक, एक स्लिम रीयर सेक्शन, स्प्लिट ग्रैब है। अनुमान लगाया जा रहा है कि TVS Apache RTR 310 की कीमत 2.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 22, 2023 07:27 PM

संबंधित खबरें