TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Toyota ने अपनी इस SUV पर बढ़ाए 28000 रुपये

Toyota Urban Cruiser Hyryder price hike details in hindi: कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट मिलता है।

Toyota Urban Cruiser Hyryder
Toyota Urban Cruiser Hyryder price hike details in hindi: टोयोटा ने अपनी दमदार SUV Urban Cruiser Hyryder की कीमतों में 28000 रुपये की बढ़ोतरी की है। अब इस शानदार कार का बेस मॉडल आपको 11.14 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा। कार के सीएनजी वेरिएंट S E-CNG और G E-CNG की कीमतों में 15000 रुपये तक का इजाफा हुआ है। नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें Toyota Urban Cruiser Hyryder

ऑल व्हील ड्राइव कार

बाजार में यह कार Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Astor और Volkswagen Taigun जैसे कारों का मुकाबला करती  है। यह मिड सेगमेंट हाइब्रिड कार है और इसमें 11 कलर ऑप्शन आते हैं। कंपनी कार में 1462 सीसी और 1490 सीसी का इंजन ऑफर करती है। यह ऑल व्हील ड्राइव कार है जिसमें तीन अलग-अलग मॉडल आते हैं।

पांच सीटर कार में छह एयरबैग

Toyota Urban Cruiser Hyryder में मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन आते हैं। इसके अलग-अलग वेरिंएट में 20.58 से लेकर 27.97 kmpl तक की माइलेज निकलती है। यह हाइब्रिड कार 9 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है। इसके फ्रंट ड्राइवर केबिन और रियर में कुल छह एयरबैग मिलते हैं। यह पांच सीटर कार है जिसमें 360 डिग्री कैमरा मिलता है। यह हाई स्पीड कार है, जो 180 kmph की टॉप स्पीड देती है।

कार में सनरूफ और जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स 

Toyota की इस धाकड़ कार का टॉप मॉडल 20.19 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसमें split LED हेडलैम्प और ब्लैक रूफ मिलती है। कार में एंबियंट लाइटिंग मिलती है और इसमें अलॉय व्हील ऑफर किए जाते हैं। कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट का सिस्टम मिलता है। हिल होल्ड असिस्ट से पहाड़ों पर कार चलाने में आसानी होती है। सेंसर से चलने वाला यह सिस्टम कार को ऊंचाई पर पीछे घिसकने से रोकने में मदद करता है। कार में हेडअप डिस्प्ले और एलईडी टेललाइट मिलती है, कार में सनरूफ का भी ऑप्शन है। यह कार पेट्रोल पर 91 bhp की हाई पावर और 122 Nm का टॉर्क जनरेट करती है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.