TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

हर दिन 500 यूनिट बिक रही Maruti की यह कार, कीमत भी 6 लाख से कम

Maruti suzuki wagon r में 341 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन ऑफर किए जाते हैं।

File photo
Maruti Wagon R: नवंबर 2023 में मारुति सुजुकी की मिड सेगमेंट गाड़ियों की अधिक डिमांड रही है। बीते महीनें सबसे अधिक Maruti suzuki wagon r की 16567 यूनिट्स की सेल हुई। इसके बाद दूसरे नंबर पर Maruti suzuki dzire के 15965 यूनिट्स की बिक्री हुई। फिर तीसरे नंबर पर Maruti suzuki swift के कुल 15311 यूनिट्स की सेल हुई। यह तीनों गाड़ियां 10 लाख रुपये एक्स शोरूम के अंडर आती हैं। यह 5 सीटर कारें हैं और इनमें सेफ्टी के सॉलिड फीचर्स दिए गए हैं। नवंबर में wagon r की हर दि औसतन 534 यूनिट्स की बिक्री हुई है। नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर जानें 10 लाख से कम कीमत वाली मारुति कारें

फैमिली के लिए 341 लीटर का बूट स्पेस

Maruti suzuki wagon r की बात करें तो इसका बेस मॉडल 5.54 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। कार का टॉप मॉडल 7.42 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इस कार में पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजन टाइप मिलते हैं। इसमें बड़ी फैमिली के लिए 341 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन ऑफर किए जा रहे हैं। कार में 1 लीटर और 1.2 लीटर का इंजन मिलता है। 1 लीटर का इंजन 67 PS की पावर और 89 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

कार में 378 लीटर का फ्यूल टैंक

Maruti Dzire अलग-अलग वेरिएंट में 22.41 kmpl से लेकर 22.61 kmpl तक की माइलेज निकालता है। यह कार शुरुआती कीमत 6.51 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा सकती है। कार में मैनुअल और ऑटोमौटिक दो ट्रांसमिशन हैं। कार में 378 लीटर का फ्यूल टैंक है। इसका टॉप मॉडल 9.39 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। कंपनी की यह बिग साइज कार है, जिसमें 378 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। यह कार सात कलर ऑप्शन में अवेलेबल हैं। वीडियो पर क्लिक कर देखें 2024 Maruti Swift

एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम

Maruti Swift का बेस मॉडल 5.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसमें चार वेरिएंट LXi, VXi, ZXi और ZXi+ ऑफर किए जा रहे हैं। यह कार 1197 cc पेट्रोल इंजन और सीएनजी ऑप्शन में आती है। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयरबैग जैसे स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स हैं। कार में LED DRLs, LED हेडलैंप और 15 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। साल 2024 में इसका नया अपडेट वर्जन आने वाला है।


Topics:

---विज्ञापन---