---विज्ञापन---

5 कलर ऑप्शन, 28 की माइलेज, ये है Tata की सस्ती CNG कार

Tata Tigor को Global NCAP क्रेश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिली हुई है। यह कार पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक तीनों इंजन ऑप्शन में अवेलेबल है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं। यह पांच सीटर कार छह एयरबैग के साथ आती है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jun 3, 2024 21:45
Share :
Tata Tigor
Tata Tigor

Tata Tigor: बाजार में इन दिनों सस्ती सीएनजी गाड़ियों की हाई डिमांड है। इसी सेगमेंट में टाटा की एक दमदार कार है Tata Tigor. खास बात यह है कि इस कार में पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक तीनों इंजन ऑप्शन अवेलेबल हैं। यह जबरदस्त कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में ऑफर की जा रही है। इसमें ऑटो एसी का फीचर है और यह कार हाई पिकअप के लिए 85bhp की पावर जनरेट करती है।

बेस मॉडल की कीमत 6.29 लाख रुपये

टाटा मोटर्स की इस धांसू कार में 1199 cc का इंजन दिया गया है। इसमें पेट्रोल वर्जन का बेस मॉडल 6.29 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसका सीएनजी इंजन 9.48 लाख रुपये ऑन रोड पर ऑफर किया जा रहा है। वहीं, इस कार का इलेक्ट्रिक वर्जन 12.49 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है। कार में कंट्रास्ट-ब्लैक छत और क्रोम इंसर्ट दिया गया है।

Tata Tigor ev

एक बार फुल चार्ज होने पर 315 किलोमीटर की रेंज

Tata Tigor को Global NCAP क्रेश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिली हुई है। कंपनी का दावा है कि यह कार पेट्रोल पर 19.2 kmpl की माइलेज देती है, वहीं, कार का सीएनजी इंजन 28.06 kg/km की माइलेज आसानी से निकाल लेता है। वहीं, कार का ईवी वर्जन एक बार फुल चार्ज होने पर 315 किलोमीटर की रेंज लेता है। इस कार में एलईडी टेल लाइट और हाई-माउंटेड एलईडी स्टॉप लैंप दी गई है।

Tata Tigor में आते हैं ये फीचर्स

  • कार में 419 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है।
  • इसमें XE, XM, XZ, और XZ+ चार वेरिएंट।
  • कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
  • प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलईडी डीआरएल
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • 15-इंच सिल्वर अलॉय व्हील
  • कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम की एडिशन सेफ्टी मिलती है।
  • 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • कार में 5 कलर ऑप्शन 170 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस

ये भी पढ़ें: Maruti की बेस्ट कार, 7 लाख से कम कीमत और 34 की माइलेज

ये भी पढ़ें: Volkswagen की नई Transporter, एक झलक ने बनाया लोगों को दीवाना, देखें तस्वीरें

ये भी पढ़ें: Tata Punch को टक्कर देती है यह डैशिंग कार, 12 लाख से कम कीमत और 14 कलर ऑप्शन

First published on: Jun 03, 2024 09:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें