---विज्ञापन---

ऑटो

Tata Sierra Price: जानें वेरिएंट-वाइज कीमत और फीचर्स, कौन-सा मॉडल आपके लिए सबसे बेहतर?

नई Tata Sierra नवंबर 2025 में लॉन्च होने के बाद से चर्चा में है, क्योंकि यह आइकॉनिक नाम को मॉर्डन डिजाइन और एडवांस फीचर्स के साथ वापस लाती है. कंपनी ने अब SUV की पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों की पूरी वेरिएंट-वाइज कीमतें जारी की हैं. यहां सभी वेरिएंट्स, उनकी कीमतों और फीचर्स को जानते हैं.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Dec 11, 2025 10:34
Tata Sierra price
Tata Sierra की पूरी कीमतें आउट.

Tata Sierra Price: Tata Sierra की वापसी एक लॉन्च नहीं, बल्कि एक आइकॉनिक नाम का नया जन्म है. नवंबर 2025 में लॉन्च हुई नई Sierra ने पुराने मॉडल की पहचान को मॉर्डन डिजाइन, एडवांस टेक्नोलॉजी और दमदार फीचर्स के साथ एक बिल्कुल नए रूप में पेश किया है. कंपनी ने अब इसकी पूरी प्राइस लिस्ट भी जारी कर दी है, जिसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन शामिल हैं. अगर आप Sierra खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां इसकी कीमत, वेरिएंट और फीचर्स की जानकारी देखें लें.

Tata Sierra के किस वेरिएंट की क्या कीमत?

नई Tata Sierra की शुरुआती कीमत 11.49 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 18.49 लाख तक जाती है. 

---विज्ञापन---
  • पेट्रोल वेरिएंट: 11.49 लाख से 17.99 लाख
  • डीजल वेरिएंट: 12.99 लाख से 18.49 लाख

Tata Sierra: वेरिएंट-वाइज प्राइस टेबल (Petrol & Diesel)

Petrol VariantPrice (Ex-showroom)Diesel VariantPrice (Ex-showroom)
Tata Sierra 1.5 Revotron MT Smart+11.49 लाखTata Sierra 1.5 Kryojet MT Smart+12.99 लाख
Tata Sierra 1.5 Revotron MT Pure12.99 लाखTata Sierra 1.5 Kryojet MT Pure14.49 लाख
Tata Sierra 1.5 Revotron DCA Pure14.49 लाखTata Sierra 1.5 Kryojet AT Pure15.99 लाख
Tata Sierra 1.5 Revotron MT Pure+14.49 लाखTata Sierra 1.5 Kryojet MT Pure+15.99 लाख
Tata Sierra 1.5 Revotron DCA Pure+15.99 लाखTata Sierra 1.5 Kryojet AT Pure+17.49 लाख
Tata Sierra 1.5 Revotron MT Adventure15.29 लाखTata Sierra 1.5 Kryojet MT Adventure16.49 लाख
Tata Sierra 1.5 Revotron DCA Adventure16.79 लाखTata Sierra 1.5 Kryojet MT Adventure+17.19 लाख
Tata Sierra 1.5 Revotron MT Adventure+15.99 लाखTata Sierra 1.5 Kryojet AT Adventure+18.49 लाख
Tata Sierra 1.5 Hyperion AT Adventure17.99 लाख

कौन-कौन से वेरिएंट मिलेंगे?

Tata Sierra 5 ट्रिम्स में उपलब्ध है- Smart+, Pure, Pure+, Adventure और Adventure+
हर ट्रिम में फीचर्स का स्तर बढ़ता जाता है, जिससे ग्राहक अपनी जरूरत और बजट के अनुसार मॉडल चुन सके.

---विज्ञापन---

Smart+ वेरिएंट में क्या मिलता है?

Smart+ ट्रिम की कीमत 11.49 लाख से शुरू होती है. इसमें मिलने वाले प्रमुख फीचर्स:

  • Light Saber LED DRLs
  • Push Start-Stop Button
  • Rear AC Vents
  • 17-इंच स्टील व्हील्स
  • Electric ORVMs
  • फ्लश डोर हेंडल्स (Flush Door Handles)
  • वेलकुम लाइट्स (Welcome Lights)

Pure और Pure+ वेरिएंट में क्या खास?

Pure और Pure+ वेरिएंट में Smart+ वाले सभी फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा जो एक्स्ट्रा फीचर्स मिलते हैं उनमें शामिल हैं-

  • 17-इंच अलॉय व्हील्स
  • पैनारॉमिक सनरूफ
  • Hill Descent Control
  • Dual-Zone Climate Control
  • 10.25-इंच टचस्क्रीन
  • Wireless Android Auto और Apple CarPlay

Adventure और Adventure+ में क्या मिलेगा?

Adventure और Adventure+ ट्रिम्स Sierra के हाईएंड वेरिएंट हैं. इसमें सबसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं-

  • Super Glide Suspension
  • 18-इंच अलॉय व्हील्स
  • 13-इंच बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट
  • 360-डिग्री कैमरा
  • Terrain Modes
  • Leatherette Interiors
  • Boss Mode (रियर सीट कम्फर्ट कंट्रोल)

Tata Sierra की खास बातें: क्यों है ये SUV चर्चा में?

  • आइकॉनिक Sierra नाम की वापसी
  • मॉर्डन, प्रीमियम और दमदार डिजाइन
  • पेट्रोल और डीजल दोनों में कई वेरिएंट
  • एडवांस्ड टेक फीचर्स
  • कीमत के हिसाब से बेहद बेलेस्ड पैकेज

ये भी पढ़ें- Year Ender 2025: इस साल भारत में लॉन्च हुई टॉप-10 सबसे पावरफुल और हाई-टेक SUVs

First published on: Dec 11, 2025 10:22 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.