Tata Sierra Launched: Tata Motors ने आखिरकार नई पीढ़ी की Tata Sierra को भारत में लॉन्च कर दिया है, और इसके साथ ही SUV प्रेमियों का लंबा इंतजार खत्म हो गया है. 90 के दशक की याद दिलाने वाला यह नाम अब एक बिल्कुल नए रूप में वापस आया है. मॉर्डन डिजाइन, तीन पावरट्रेन विकल्प, उन्नत फीचर्स और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ Sierra को इस बार एक असली प्रीमियम मिड-साइज SUV के रूप में पेश किया गया है. शुरुआती कीमत 11.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. बुकिंग 16 दिसंबर से शुरू होगी और डिलीवरी 15 जनवरी 2026 से दी जाएगी.
तीन इंजन ऑप्शन, अलग-अलग ड्राइविंग स्टाइल के लिए
नई Tata Sierra में कंपनी ने तीन अलग-अलग इंजन विकल्प दिए हैं, ताकि हर तरह के ड्राइवर के लिए एक उपयुक्त मॉडल मिले. पहला है नया 1.5-लीटर GDi टर्बो पेट्रोल इंजन, जो 158bhp और 255Nm टॉर्क देता है. यह इंजन केवल 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ उपलब्ध है. दूसरा विकल्प है 1.5-लीटर नैचरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, जो 105bhp और 145Nm पैदा करता है और इसे 6-स्पीड MT या 7-स्पीड DCT दोनों में चुना जा सकता है. तीसरा विकल्प 1.5-लीटर डीजल इंजन है, जो 116bhp और 260Nm देता है और इसे भी MT और DCT दोनों गियरबॉक्स में पाया जा सकता है. खास बात यह है कि Tata ने पहली बार अपने नए जनरेशन मॉडल्स में Sierra को AWD टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है.

मॉडर्न केबिन, नई टेक्नोलॉजी के साथ
अंदर से नई Sierra का इंटीरियर काफी हद तक Tata Curvv जैसा लगता है, लेकिन इसमें कई नए डिजाइन एलिमेंट भी जोड़े गए हैं. इसमें ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट, 12-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम, एक साउंड बार, HUD और नया सेंटर कंसोल शामिल है. SUV में डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड-कार फीचर्स, लेवल-2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं. पुरानी Sierra की पहचान रही Alpine Roof को ज्यादा मॉडर्न स्टाइल में फ्लैट ग्लास के साथ फिर डिजाइन किया गया है. सभी वेरिएंट में छह एयरबैग, ABS-EBD, स्थिरता नियंत्रण और ISOFIX जैसी सुरक्षा सुविधाएँ स्टैंडर्ड मिलती हैं.
ज्यादा जगह और बेहतर कम्फर्ट
SUV की लंबाई 4.6 मीटर और व्हीलबेस 2.7 मीटर है, जिससे केबिन में अच्छे स्पेस का अनुभव मिलता है. नया फ्लैट Alpine ग्लास और बड़ा सनरूफ केबिन को खुला और हवादार महसूस कराते हैं. लंबे सफर या शहर में रोजमर्रा की ड्राइविंग- दोनों कंडिशन में यह लेआउट आरामदायक महसूस कराता है.
रेट्रो और मॉडर्न डिजाइन का मेल
नई Tata Sierra को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसमें पुरानी क्लासिक लाईनें भी दिखें और साथ ही मॉडर्न टच भी बरकरार रहे. SUV का बॉक्सी डिजाइन, 19-इंच अलॉय व्हील्स, फुल-LED लाइटिंग, रियर स्पॉइलर और Tata के नए सिग्नेचर ग्रिल इसे एक दमदार और आकर्षक अपील देते हैं. इसे छह एक्सटीरियर और तीन इंटीरियर कलर स्कीम में पेश किया गया है, ताकि खरीदार अपनी पसंद के अनुसार चुन सकें.
ये भी पढ़ें- Tata Sierra vs Kia Seltos: नए फीचर्स, डिजाइन और इंजन में कौन बेहतर?










