---विज्ञापन---

26kmpl की माइलेज, 6.12 लाख कीमत, Tata ने अपनी इस कार के ईवी वर्जन पर घटा दिए 1.2 लाख

Tata की इस कार में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो का फीचर मिलता है। ये कार डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और सनरूफ के साथ ऑफर की जाती है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Oct 6, 2024 21:38
Share :
Tata Punch discount, diwali 2024, Tata Punch price, Tata Punch features, Tata Punch.ev price reduced by ₹1.2 lakh

Tata Punch.ev price reduced by ₹1.2 lakh: टाटा मोटर्स कम पैसे में ज्यादा देने के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में टाटा की मिडिल क्लास के लिए एक शानदार कार है Tata Punch. खास बात ये है कि ये कार सीएनजी, पेट्रोल और ईवी तीनों इंजन ऑप्शन में आती है। दिवाली पर कंपनी ने अपनी Punch.ev पर 1.2 लाख रुपये तक घटा दिए है। अब ये शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है।

वहीं, कार का पेट्रोल वर्जन 6.12 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है। ये जबरदस्त कार CNG पर 26.99 km/kg की हाई माइलेज देती है। हाल ही में कंपनी ने इसका नया अपडेट वर्जन लॉन्च किया है। जिसमें अब सेंटर कंसोल में ही यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इस कार में 1.2 लीटर का इंजन पावरट्रेन दिया गया है।

ये भी पढ़ें: ‘मिडिल क्लास’ की फेवरेट इस स्कूटी पर 20000 रुपये हुए कम, जानें माइलेज  

Tata Punch फैमिली के लिए कितनी सेफ?

Tata Punch को Global NCAP सेफ्टी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार मिली हुई है, ये फैमिली के लिए सेफ कार है। इस कार में 187 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस दी गई है, जिससे टूटी सड़कों और कच्चे रास्तों पर यह कार स्मूथ राइड देती है। कार में वायरलेस चार्जर और एलईडी हेडलाइट दी गई है। ये हाई पावर कार है, जो सड़क पर तेज रफ्तार के लिए 88 PS की पावर और 115 Nm का टॉर्क जनरेट करती है।

Tata Punch
Key Specifications
Fuel Type Petrol
Engine 1199 cc
Transmission Manual
Mileage 20.9 kmpl
Power
84 bhp @ 6000 rpm

Tata Punch में सभी एडवांस सिस्टम

Tata Punch में 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। ये कार 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है, कार में दो ड्राइविंग मोड सिटी और ईको मिलते हैं। टाटा की ये कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में आती है। कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, एडवास्टड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इस न्यू जनरेशन कार में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

Tata Punch Monthly Sales
Month Sales No.
Mar 2024 17,547
Apr 2024 19,158
May 2024 18,949
Jun 2024 18,238
Jul 2024 16,121
Aug 2024 15,643

Tata Punch में आते हैं ये स्मार्ट फीचर्स

  • कार में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो का फीचर मिलता है।
  • इसमें रियर एसी वेंट और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज मिलती है।
  • कार में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और पावर विंडो दिए गए हैं।
  • ये कार डुअल कलर ऑप्शन और सनरूफ के साथ ऑफर की जाती है।
  • कार में कलर बंपर, 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

ये भी पढ़ें: 34kmpl की माइलेज, 6.66 लाख कीमत, Maruti की इस कार के हर दिन बिक रहे 500 यूनिट्स

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Oct 06, 2024 09:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें