नई टाटा पंच की आज से बुकिंग की जा सकेगी.
---विज्ञापन---

Tata Punch Facelift Launch: Tata Motors ने आज मुंबई में आधिकारिक तौर पर 2026 Tata Punch फेसलिफ्ट से पर्दा उठा दिया है. इसकी शुरूआती कीतम 5.56 लाख रखी गई है. अपडेटेड Punch में डिजाइन, फीचर्स और मैकेनिकल बदलावों का संतुलित पैकेज दिया गया है, ताकि यह तेजी से बढ़ते कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाए रखे.
नई Tata Punch फेसलिफ्ट की सबसे बड़ी खासियत इसका नया टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो पहले से बेहतर परफॉर्मेंस और माइलेज देने का दावा करता है. इसके अलावा कंपनी ने ‘Caramel’ नाम का एक नया रंग पेश किया है, जो कुल पांच अन्य कलर ऑप्शंस के साथ उपलब्ध होगा. केबिन के अंदर भी हल्के लेकिन काम के बदलाव किए गए हैं, जिनका फोकस शहर में चलने वाले ग्राहकों की सुविधा और कम्फर्ट पर है.
अक्टूबर 2021 में लॉन्च होने के बाद Tata Punch ने बाजार में तेजी से लोकप्रियता हासिल की और अब तक 6 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है. यह मॉडल पेट्रोल और इलेक्ट्रिक, दोनों पावरट्रेन विकल्पों में आती है. फेसलिफ्ट वर्जन के साथ Punch का मुकाबला आगे भी Hyundai Exter, Nissan Magnite और Renault Kiger जैसी माइक्रो-SUVs से रहेगा, जिससे इस सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा और भी दिलचस्प होने वाली है.
नई टाटा पंच की आज से बुकिंग की जा सकेगी.

टाटा पंच में आपको पावरफुल LED लाइट्स के अलावा इन्फिनिटी ग्लो लैंप्स भी मिलते हैं. साथ ही इसमें बुल गार्ड बंपर के साथ 3D फ्रंट ग्रिल भी मिलती है और 16 इंच के ट्रेल क्रेस्ट एलॉय व्हील्स दिए गए हैं.
यह सबसे जरूरी फीचर है जो कि हर गाड़ी में होना चाहिए. अगर टाटा पंच क्रैश हो जाती है तो इसी गाड़ी के चलते आप इमर्जेंसी कॉल और ब्रेकडाउन कॉल भी कर सकते हैं.
इसके इंटीरियर में डुअल टोन डैशबोर्ड, स्पेशियस इंटीरियर और सेंटर कंसोल के साथ आर्मरेस्ट दिया जा रहा है.
"कार टू ट्रक" सेफ्टी डेमोन्स्ट्रेशन में टाटा पंच को क्रैश टेस्ट किया और इसमें यह गाड़ी काफी सुरक्षित साबित हुई है.
सेफ्टी के तौर पर टाटा पंच में 6 एयरबैग्स, ESP, हिल डीसेंट कंट्रोल और ISOFIX चाइल्ड सीट्स दी गई है.
i-CNG टेक्नोलॉजी दी है, जिसके चलते अब आपको इसमें 210 लीटर्स का बूट स्पेस मिलता है क्योंकि इसमें ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है. साथ ही इसमें सिंगल इंटीग्रेटेड एडवांस्ड ECU दी है जो आपने टाटा की दूसरी सीएनजी कार्स में भी देखी होगी. फैक्ट्री फिटेड सीएनजी है जो यह सेफ भी है. माइक्रोस्विच के अलावा रियर क्रैश सेफ्टी भी दी जा रही है.

टाटा पंच में iRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है जिसके चलते इसमें 45 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स कंपनी ऑफर कर रही है.
टाटा पंच में तीन इंजन ऑप्शन्स मिलते हैं, जिसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जो 120 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क देता है और यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. इसके अलावा इसमें 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 87.8 बीएचपी की पावर और 115 एनएम का टॉर्क देता है और यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसके अलावा 1.2 लीटर पेट्रोल में ही सीएनजी का विकल्प दिया है जो कि 73.4 बीएचपी की पावर और 103 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन के साथ आता है.
नई टाटा पंच में आपको 400 mm की वाटर वेडिंग कैपेसिटी मिल जाती है.
नई Tata Punch ने Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल की है, जो वयस्कों और बच्चों दोनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दी गई है. यह क्रैश टेस्ट ट्रक के खिलाफ किया गया था.
Tata Punch अब CNG पावरट्रेन विकल्प के साथ भी उपलब्ध होगी, जिसे 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. इसमें पैडल शिफ्टर्स भी दिए जाएंगे, जिससे ड्राइवर गियरबॉक्स पर मैन्युअल कंट्रोल ले सकेगा. इससे Tata Punch भारत की पहली SUV बन गई है, जो CNG और AMT कॉम्बो में आती है. CNG वर्जन का बूट स्पेस 210 लीटर है.
Tata Punch अब 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आएगी. यह इंजन 120 PS की मैक्सिमम पावर और 170 Nm का पीक टॉर्क प्रदान करेगा, जिससे SUV की परफॉर्मेंस और ड्राइविंग अनुभव और बेहतर होगा.
नई Tata Punch फेसलिफ्ट में कंपनी ने सभी वेरिएंट्स में कुछ अहम फीचर्स स्टैंडर्ड रूप से दिए हैं. बेस मॉडल से लेकर टॉप वेरिएंट तक 6 एयरबैग, LED हेडलैंप, नया डिजाइन वाला स्टीयरिंग व्हील, इको और सिटी जैसे दो ड्राइविंग मोड, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिमोट कीलेस एंट्री और iTPMS जैसे फीचर्स मिलेंगे. इनके अलावा भी ग्राहकों को कई दूसरे काम के और आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं, जो इस माइक्रो-SUV को पहले से ज्यादा सुरक्षित और स्मार्ट बनाते हैं.
Tata Punch फेसलिफ्ट को कंपनी मल्टी-वेरिएंट स्ट्रैटेजी के तहत पेश कर रही है. यह मॉडल एंट्री-लेवल से लेकर मिड और टॉप-एंड ट्रिम्स तक उपलब्ध रहेगा. इसमें Smart, Pure, Pure+, Adventure, Accomplished और Accomplished+ S जैसे वेरिएंट्स शामिल हैं.
नई Tata Punch फेसलिफ्ट अब छह आकर्षक रंगों में मिलेगी. इनमें Cyantafic Blue, Caramel Yellow, Bengal Rouge Red, Daytona Grey, Coorg Clouds Silver और Pristine White शामिल हैं.
Tata Motors ने मुंबई में Tata Punch फेसलिफ्ट के लॉन्च इवेंट की आधिकारिक शुरुआत कर दी है. यह इवेंट सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ है और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग Tata Motors के ऑफिशियल सोशल मीडिया चैनलों पर देखी जा सकती है. कीमत, फीचर्स, वेरिएंट्स, कलर ऑप्शन और अन्य बड़े ऐलानों से जुड़ी हर लेटेस्ट जानकारी के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें.
2026 Tata Punch फेसलिफ्ट सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में अपनी मजबूत मौजूदगी बनाए रखेगी. इसका सीधा मुकाबला Hyundai Exter, Nissan Magnite, Renault Kiger और Renault Triber जैसी गाड़ियों से रहेगा, जहां कीमत और फीचर्स के मामले में Tata Punch इन्हें कड़ी टक्कर देती नजर आएगी.
न्यूज 24 पर पढ़ें ऑटो, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।