---विज्ञापन---

ऑटो

2026 में धमाका करेगी Tata, पेश करेगी ये तीन मॉडल, जानें Google पर क्यों ट्रेंड कर रहा Tata Avinya 

टाटा मोटर्स 2026 में अपने EV रोडमैप के अगले चरण को लॉन्च करने जा रही है. इस साल Sierra EV और नई Punch EV आएंगी, जबकि साल के अंत में प्रीमियम Avinya मॉडल लॉन्च होगा. जानते हैं क्या है कंपनी का 2030 तक का प्लान.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Dec 24, 2025 12:18
Tata Avinya
नए साल में धमाका करेगी टाटा.

Tata To Launch New EVs in 2026: टाटा मोटर्स 2026 में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में बड़ा धमाका करने जा रही है. कंपनी ने अपने EV रोडमैप के अगले चरण का खुलासा किया है, जिसमें नई इलेक्ट्रिक कारें, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार और लोकल बैटरी उत्पादन शामिल है. खास बात यह है कि Google पर ट्रेंड कर रहा Avinya मॉडल अब प्रोडक्शन-स्पेक वर्जन में लॉन्च होने वाला है. Nexon EV की सफलता के बाद यह टाटा की अगली बड़ी कोशिश होगी.

2026 में Sierra और Punch EV का लॉन्च

---विज्ञापन---

कैलेंडर ईयर 2026 में टाटा मोटर्स अपनी प्रोडक्शन-स्पेक Sierra EV को लॉन्च करेगी. इसके साथ ही कंपनी अपनी टॉप-सेलिंग माइक्रो SUV Punch का नया इलेक्ट्रिक वर्जन भी पेश करेगी. ICE इंजन वाली Sierra को पहले ही ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल चुका है. अब इसका इलेक्ट्रिक वर्जन दो बैटरी पैक विकल्प के साथ आएगा और यह एक बार चार्ज होने पर 500 किलोमीटर से अधिक की रेंज देगा.

Google पर ट्रेंड कर रहा Avinya मॉडल

---विज्ञापन---

2026 के अंत तक टाटा अपनी प्रीमियम Avinya EV रेंज को लॉन्च करेगी. Avinya को इससे पहले कई बार कॉन्सेप्ट वर्जन में दिखाया गया था और अब यह ग्राहकों के लिए प्रोडक्शन-स्पेक वर्जन में उपलब्ध होगी. इस मॉडल की खबरें और तस्वीरें Google पर तेजी से ट्रेंड कर रही हैं. Avinya टाटा के EV पोर्टफोलियो में टॉप-लेवल फैमिली के रूप में रहेगी.

2030 तक बढ़ेगा EV पोर्टफोलियो

टाटा ने कहा है कि दशक के अंत तक उसका EV लाइन-अप काफी बड़ा हो जाएगा. FY2030 तक कंपनी के पास कम से कम पांच नई इलेक्ट्रिक कारें होंगी, जिनमें Sierra और Avinya फैमिली शामिल हैं. इसके अलावा मौजूदा मॉडल्स में समय-समय पर अपडेट, फेसलिफ्ट और नए फीचर्स जोड़े जाएंगे, ताकि रेंज मार्केट में कॉम्पिटिटिव बनी रहे.

चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार

ग्राहकों की बदलती उम्मीदों को देखते हुए टाटा चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी फोकस कर रही है. CY2027 तक कंपनी का लक्ष्य देशभर में 4 लाख चार्जिंग पॉइंट्स तैयार करना है, जिसमें 30,000 से ज्यादा पब्लिक फास्ट चार्जर शामिल होंगे. 2030 तक टाटा 10 लाख चार्जिंग पॉइंट्स का इकोसिस्टम बनाना चाहती है, जिससे भारत में सबसे मजबूत और सुलभ EV चार्जिंग नेटवर्क तैयार हो सके.

EV सपोर्ट और बैटरी रीसायक्लिंग

टाटा सेकंड ओनर के लिए बैटरी हेल्थ चेक और रिफर्बिशमेंट सॉल्यूशन भी पेश करेगी. वहीं, जो बैटरियां अपनी उम्र पूरी कर लेंगी, उन्हें एनर्जी स्टोरेज जैसे कामों में दोबारा इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे सर्कुलर इकॉनमी को बढ़ावा मिलेगा.

लोकल बैटरी सेल मैन्युफैक्चरिंग की तैयारी

टाटा ने यह भी कन्फर्म किया है कि हाई-वोल्टेज बैटरी सेल्स अब देश में ही तैयार की जाएंगी. इसके लिए Agratas की आने वाली गीगाफैक्ट्री से बैटरी सेल्स सोर्स की जाएंगी, जो गुजरात के साणंद में स्थापित की जा रही है. इससे EV की लागत कम होगी और सप्लाई चेन मजबूत होगी.

ये भी पढ़ें- VIDEO: Tata Harrier-Safari पेट्रोल में कितनी दमदार? रियल ड्राइव रिव्यू बताएगा सच

First published on: Dec 24, 2025 12:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.