---विज्ञापन---

ऑटो

Tata Curvv EV दूसरी गाड़ियों से कितनी अलग? लॉन्च से पहले जानें 7 बड़ी बातें

Tata Curvv EV : भारत में टाटा मोटर्स अपनी नई कूपे एसयूवी को जल्द ही लॉन्च करने जा रही है। इसमें EV के अलावा पेट्रोल और डीजल इंजन का भी ऑप्शन मिलेगा। इतना ही नहीं इसमें कई एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स को भी शामिल किया जाएगा। कर्व का EV वर्जन फुल चार्ज में 500 किलोमीटर की रेंज ऑफर कर सकता है...

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Jul 11, 2024 09:05

Tata Curvv: भारत में टाटा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV कर्व​ (Curvv)का इन्तजार तेजी से हो रहा है। हाल ही में कंपनी ने इसका एक ऑफिशियल टीजर सोशल मीडिया पर जारी कर किया है। अब जल्द ही इसे लॉन्च के दिया जाएगा। फिलहाल कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही है। ऑन-रोड के साथ ऑफ-रोड पर इसे खूब टेस्ट किया जा रहा है साथ ही कंपनी इसे हर तरह के मौसम में भी परख रही है। सबसे पहले कर्व का इलेक्ट्रिक मॉडल बाजार में उतारा जाएगा। टाटा कर्व ईवी को  हैरियर और नेक्सन के बीच में लाया जाएगा और इसे इसी साल लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। आइये जानते हैं कर्व से जुड़ी 7 बड़ी बातें…

डिजाइन और फील 

टाटा कर्व का डिजाइन स्टाइलिश और प्रीमियम होने वाला है। इसके फ्रंट और रियर में कनेक्टेड लाइट मिलेगी। इसमें स्लोपिंग रूफ लाइन मिलेगी। इसमें स्टाइलिश अलॉय व्हील्स मिलेंगे। यही व्हील्स आपको इस समय नेक्सन EV में भी नज़र जायेंगे। कर्व में फ्लश टाइप डोर हैंडल मिलेंगे जो इसे प्रीमियम फील देने में मदद करेंगे। इस फीचर वाली यह टाटा की पहली कार होगी।

---विज्ञापन---

रूमी केबिन,जबरदस्त फीचर्स

टाट कर्व कूपे SUV में 10.25-इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और ऐपल कारप्ले के जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा इस कार में  पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग पैड,एयर प्यूरीफायर, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील,  वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, और एक प्रीमियम ऑडियो सिस्टम मिलेगा

---विज्ञापन---

कितनी होगी कीमत

टाटा कर्व EV की संभावित कीमत 18-20 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। जबकि पेट्रोल मॉडल कीमत करीब 10 11 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। अब इसके इलेक्ट्रिक मॉडल का सीधा मुकाबला MG ZS EV और अपकमिंग हुंडई क्रेटा EV से होगा। जबकि इसके पेट्रोल-डीजल मॉडल का मुकाबला ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाई राइडर, सिट्रोएन बेसाल्ट, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस से होगा।

फुल चार्ज में कितना चलेगी

वैसे तो कंपनी की तरफ से टाटा की नई कर्व इलेक्ट्रिक के बैटरी पैक और इसकी रेंज के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन सोर्स के मुताबिक इसमें बड़ी बैटरी पैक को जोड़ा जाएगा। फुल चार्ज में कर्व इलेक्ट्रिक 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज दे सकती है। इसमें दो बैटरी पैक का ऑप्शन मिल सकता है। इसमें DC फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलेगी।

सेफ्टी फीचर्स

टाटा कर्व इलेक्ट्रिक में सेफ्टी फीचर्स की लिस्ट लम्बी होने वाली है… ताकि कार में बैठे सभी लोगों को पूरी सेफ्टी मिले…

6 एयरबैग
ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर
360 डिग्री कैमरा
फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
लेवल 2 ADAS
लैन कीप असिस्ट
ऑटोनॉमस ब्रेकिंग
अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल

डायमेंशन (mm)

लंबाई 4308mm
चौड़ाई 1810mm
उंचाई 1630mm
व्हीलबेस 2650mm

इंजन और पावर

टाटा नई कर्व को पेट्रोल और डीजल इंजन में आएगी। इसमें टाटा का नया 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 125​ PS और 225  Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। वही इसमें 1.5-लीटर का 4 सिलेंडर डीजल इंजन मिलेगा जो 113​ bhp की पावर और 260 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें 6स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें: क्या वैल्यू फॉर मनी है Exter का Knight Edition? खरीदने से पहले जरूर करें चेक

First published on: Jul 11, 2024 09:05 AM

संबंधित खबरें