---विज्ञापन---

i10 को टक्कर देने बाजार में आया स्विफ्ट का Mocca Cafe Edition, फीचर्स पर हर कोई हुआ फिदा

Suzuki Swift Mocca Cafe Edition: दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की हैचबैक कार स्विफ्ट घरेलू बाजार में काफी लोकप्रिय है। कंपनी इस कार के कई अपडेट को बाजार में उतार चुकी है। अब दक्षिण कोरियाई कंपनी सुजुकी ने बैंकाक इंटरनेशनल मोटर शो में स्विफ्ट का मोक्का कैफे एडिशन को पेश किया है। चलिए इस […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Mar 28, 2023 15:42
Share :
Suzuki Swift Mocca Cafe Edition

Suzuki Swift Mocca Cafe Edition: दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की हैचबैक कार स्विफ्ट घरेलू बाजार में काफी लोकप्रिय है। कंपनी इस कार के कई अपडेट को बाजार में उतार चुकी है। अब दक्षिण कोरियाई कंपनी सुजुकी ने बैंकाक इंटरनेशनल मोटर शो में स्विफ्ट का मोक्का कैफे एडिशन को पेश किया है। चलिए इस नए एडिशन की खासियतों पर एक नजर डालते हैं…

Suzuki Swift Mocca Cafe Edition: क्या है कीमत?

कीमत की बात की जाए तो कंपनी ने स्विफ्ट के इस नए एडिशन को 637,000 baht (लगभग 15.36 लाख) में पेश किया है। यानी इस नए एडिशन की कीमत नियमित स्विफ्ट से महंगा है। साथ ही आपको बता दें कि मारुति अपने मोक्का कैफे एडिशन को फिलहाल सिर्फ थाईलैंड के बाजारों मे बेचेगी।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – आखिरी कुछ दिन शेष, Maruti की इस कार पर मिल रहा 52,000 रुपये का डिस्काउंट, कहीं देर न हो जाए

Suzuki Swift Mocca Cafe Edition: फीचर्स

इस कार के केबिन को नया ड्यूल टोन कलर कॉम्बिनेशन दिया गया है। जबकि कार के निचले हिस्से को वार्म पेस्टल ब्राउन कलर दिया गया है और इसकी रूफ को स्ट्राइकिंग बेज कलर और ORVM दिया गया है. डैशबोर्ड और डोर एलिमेंट्स पर इंटीरियर पेस्टल ब्राउन और बेज है। साथ ही कार में Android OS सपोर्ट वाला 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

---विज्ञापन---

Suzuki Swift Mocca Cafe Edition: पावर ट्रेन

थाईलैंड में लॉन्च हुई स्विफ्ट के इस मॉडल में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है। जो 83 PS की पावर और 108 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। नई कार का इंजन ई20 ईंधन पर चलता है, जो अब स्विफ्ट लाइनअप में अधिक पर्यावरण के अनुकूल विकल्प है।

ये भी पढ़ेंः Hero Electric ने लॉन्च किया 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत 85,000 रुपये से शुरू

Suzuki Swift Mocca Cafe Edition: डिजाइन

स्विफ्ट के इस नए संस्करण के डिजाइन की बात करें तो कार में फ्रंट लिप स्पॉइलर, फॉग लाइट्स पर एलईडी डीआरएल और अधिक आक्रामक और स्पोर्टी लुक के साथ बॉडी क्लैडिंग मिलती है। जो फ्रंट स्पॉइलर से लेकर व्हील्स और रियर बंपर तक फैली हुई है। इसमें ट्विन फॉक्स एग्जॉस्ट टिप्स और रियर में 17-इंच आफ्टर-मार्केट अलॉय व्हील भी हैं।

Suzuki Swift Mocca Cafe Edition: बाजार में मुकाबला

मारुति सुजुकी की इस हैचबैक कार का मुकाबला भारत में Hyundai Grand i10, Nios, Tata Tiago NRG BS6 और Tata Tiago CNG से है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Mar 27, 2023 07:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें