---विज्ञापन---

Skoda ले आया दो नई कार, अब Creta और Verna का क्या होगा?

Skoda Kushaq: इन कारों में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। यह टचस्क्रीन इंफोटेनमेट सिस्टम के साथ आएंगी।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Nov 27, 2023 13:23
Share :
Skoda Kushaq, Slavia Elegance Editions launched know details
Skoda Kushaq,

Skoda Kushaq: स्कोडा ने अपनी शानदार कार Kushaq और Slavia का नया अपडेट Elegance Editions लॉन्च किया है। Kushaq की कीमत 17.52 लाख रुपये और Slavia की कीमत 18.31 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। यह कार लिमिटेड एडिशन कार है, जिसे खास तौर पर पूरी तरह ब्लैक एक्सटीरियर फिनिश में बनाया गया है। इस कार में 1.5 लीटर का TSI इंजन है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं। बाजार में यह हुंडई की Creta और Verna को टक्कर देंगी।

नीचे वीडियो पर क्लिक कर देखें Slavia के बारे में पूरी जानकारी

---विज्ञापन---

10.1-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

नई Skoda Kushaq और Slavia Elegance में नई ग्रिल और टेलगेट मिलेंगे। दोनों में क्रोम का यूज किया गया है। इन दोनों कारों में puddle lamps के साथ 17-इंच के वेगा अलॉय व्हील दिए गए हैं। Skoda Kushaq और Slavia Elegance Editions के इंटीरियर में नया मैट, एल्युमिनियम पैडल मिलेगा। दोनों नई कार में स्टीरियरिंग और कुशन पर Elegance का बैज मिलेगा। इसमें 10.1-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो इसे लग्जरी लुक देता है।

नीचे वीडियो पर क्लिक कर Skoda Kushaq  के बारे में जानें

---विज्ञापन---

150 hp की पावर जनरेट करेगा इंजन

Skoda अपनी इस एलीट क्लास कारों में डिजिटल क्लस्टर के साथ छह स्पीकर ऑफर कर रहा है। इसमें 150 hp की पावर जनरेट होती है। यह कार 1.5- लीट टर्बो पेट्रोल इंजन में ऑफर की जाएगी। इसें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। कार में बड़े साइज के साथ ट्यूबलेस टायर ऑफर किए जा रहे हैं। इस कार में बड़ी हेडलाइट मिलेगी।

फॉरवर्ड व्हील ड्राइव

फिलहाल बाजार में जो Skoda Kushaq मौजूद है वह अलग-अलग वेरिएंट में 18.09 से लेकर 19.76 kmpl तक की माइलेज देती है। यह 5 सीटर एसयूवी कार है, जिसमें दो ट्रांसमिशन आते हैं। यह कार पेट्रोल इंजन में 999 cc और 1498 cc इंजन में आती है। यह कार फॉरवर्ड व्हील ड्राइव के साथ आती है। इसमें 9 कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Nov 27, 2023 01:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें