---विज्ञापन---

18 लाख के डिस्काउंट पर घर लाएं Audi Q3, अब लग्जरी कार आपके बजट में

Audi Q3 Discount: मध्य प्रदेश में रहने वाले एक ग्राहक ने दावा किया कि उसे अपनी नई ऑडी Q3 पर 18 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिला है। सेलेक्ट ऑडी डीलरशिप पर इस समय पुराना स्टॉक क्लियर किया जा रहा है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Feb 10, 2025 12:06
Share :

Audi Q3 एक प्रीमियम एसयूवी है जो दमदार प्रदर्शन और एडवांस्ड फीचर्स के लिए जानी जाती है। इसमें ना सिर्फ लग्जरी केबिन मिलता है बल्कि 5 लोगों बड़े ही आराम से इसमें यात्रा कर सकते हैं। इसमें  सबसे बेस्ट Quattro AWD सिस्टम लगा है जिसकी वजह से इस एसयूवी खराब से खराब रास्तों पर आसानी से ले जाया जा सकता है। लेकिन इस शानदार कार पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट दया जा रहा है। आइये जानते हैं आखिर क्या है इस डिस्काउंट के पीछे की कहानी….

Audi Q3 पर 18 लाख का डिस्काउंट!

दरअसल,  मध्य प्रदेश में रहने वाले एक ग्राहक ने दावा किया कि उसे अपनी नई ऑडी Q3 पर 18 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिला है। सेलेक्ट ऑडी डीलरशिप पर इस समय पुराना स्टॉक क्लियर किया जा रहा है। जिसके चलते MY2024 स्टॉक पर इतना बड़ा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। Audi Q3 की मुंबई में ऑन-रोड की कीमत 44.99 लाख रुपये से लेकर 55.64 लाख रुपये तक जाती है।

---विज्ञापन---

अब अगर आप Skoda Kodiaq, Jeep Meridian या इसी बजट की कोई और SUV लेने की सोच रहे हैं तो बेहतर होगा कि आप ऑडी Q3 के बारे में विचार कर सकते हैं। इस कार पर मिल रहे हैं डिस्काउंट के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी ऑडी शोरूम से सम्पर्क कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

इंजन और पावर

Audi Q3 में 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है जो 192 bhp और 320 Nm  का टॉर्क दिया है इसमें 7 स्पीड DCT गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। इस गाड़ी में 4 ड्राइव मोड्स मिलते हैंइस SUV की हैंडलिंग और राइड क्वालिटी काफी शानदार है। Audi Q3 एक लग्जरी एसयूवी है। इसमें फीचर्स की भरमार है। 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो 180W साउंड के साथ आता है। इस गाड़ी में एक सब-वूफर और एम्पलीफायर दिया है।  इस समय इतने हैवी डिस्काउंट के बाद यह वाकई वकुए फॉर मनी गाड़ी साबित  होती है।

यह भी पढ़ें:  3 सिलेंडर और 4 सिलेंडर इंजन में क्या फर्क? सरल भाषा में जानिये

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Feb 10, 2025 12:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें