---विज्ञापन---

ऑटो

Motoverse 2025 में अनवील हुआ Royal Enfield का Himalayan Mana Edition, सबसे दमदार एडवेंचर बाइक

Royal Enfield ने Motoverse 2025 में नई Himalayan Mana Black Edition को भारत में अनवील कर दिया. माना पास से इंसपायर्ड यह एडिशन फैक्ट्री-एक्सेसराइज्ड सेटअप, Sherpa 450 इंजन और नए Mana Black शेड के साथ आता है.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Nov 22, 2025 09:31
Himalayan 450 Mana Black
Himalayan 450 Mana Black

Royal Enfield Himalayan Mana Black Edition: Royal Enfield ने Motoverse 2025 में भारत में अपनी नई Himalayan Mana Black Edition को आधिकारिक तौर पर अनवील कर दिया. यह वही मॉडल है जिसे कुछ हफ्ते पहले EICMA 2025 में ग्लोबली पेश किया गया था. कंपनी ने इस एडिशन को एक खास नए शेड “Mana Black” में तैयार किया है, जिसकी प्रेरणा दुनिया के सबसे कठिन हाई-एल्टीट्यूड रूट्स में से एक ‘माना पास’ से ली गई है.

‘माना पास’ से इंस्पायर्ड नया शेड

माना पास लगभग 18,878 फीट यानी करीब 5,632 मीटर की ऊंचाई पर है. Royal Enfield का कहना है कि यह एडिशन उसी जज्बे और कठोरता का प्रतीक है, जो इस पास की पहचान है. Himalayan का यह नया वेरिएंट पूरी तरह से फैक्ट्री-एक्सेसराइज्ड सेटअप में आता है, जो इसकी सबसे खास बातों में से एक है. इसमें ब्लैक रैली हैंडगार्ड्स, ब्लैक रैली सीट और बेहतर ग्रिप शामिल है, ताकि लंबी यात्राओं के दौरान ज्यादा आराम और कंट्रोल मिल सके.

---विज्ञापन---

इंजन और परफॉर्मेंस

इस नए एडिशन में भी वही Sherpa 450 इंजन इस्तेमाल किया गया है. Himalayan 450 प्लेटफॉर्म पहले से ही अपने बैलेंस्ड परफॉर्मेंस और एगिलिटी के लिए जाना जाता है, और Mana Black Edition भी यही भरोसा आगे बढ़ाता है. यह बाइक शहर की छोटी दूरी से लेकर ऊंचे पहाड़ी दर्रों तक, हर तरह के रास्तों पर आत्मविश्वास के साथ चलने के लिए बनाई गई है.

कीमत और बुकिंग डिटेल्स

Royal Enfield ने Himalayan Mana Black Edition की कीमत 3,37,000 रुपये रखी है. कंपनी ने बुकिंग शुरू कर दी है और यह मॉडल सभी Royal Enfield स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. इस कीमत पर Mana Black Edition अपनी कैटेगरी में एक प्रीमियम एडवेंचर मशीन बनकर उभरती है.

---विज्ञापन---

देखिए कौन कितना दमदार

Himalayan Mana Black Edition का मुकाबला कई लोकप्रिय एडवेंचर बाइक्स से है. कीमत के मामले में यह KTM Adventure 390 और Kawasaki Versys X300 के बीच एक स्ट्रॉन्ग पोजिशन लेती है. पावर और टॉर्क के मामले में इसका Sherpa 450 इंजन कई बाइक्स को चुनौती देता है, जबकि Showa सस्पेंशन इसे rough terrains पर और भी मजबूत बनाता है.

देखें तुलना

  • Kawasaki Versys X300: 3.80 लाख रुपये- 26 Nm टॉर्क
  • KTM 250 Adventure: 2.66 लाख रुपये-25 Nm टॉर्क
  • Himalayan 450: 2.85-2.98 लाख रुपये- 40 Nm टॉर्क
  • Royal Enfield Scram 440: 2.08–2.15 लाख रुपये- 34 Nm
  • KTM Enduro R: 3.36 लाख रुपये- 39 Nm
  • KTM Adventure 390: 3.41-3.64 लाख रुपये- 37 Nm

ये भी देखें-

First published on: Nov 22, 2025 09:31 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.