---विज्ञापन---

बस इसी की कमी थी, अब Royal Enfield ने बना ली EV, नाम रखा है Gasoline

Royal Enfield Gasoline: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के इंडियन मार्केट में बढ़ती डिमांड के चलते सभी कंपनियां अपने ईवी प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही है। इसी कड़ी में अब हर दिल की धड़कन Royal Enfield ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक Gasoline तैयार की है। सड़क पर 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड देगी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 28, 2023 17:21
Share :
Royal Enfield Gasoline price, Royal Enfield Gasoline mileage, auto news, ev bikes
फाइल फोटो

Royal Enfield Gasoline: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के इंडियन मार्केट में बढ़ती डिमांड के चलते सभी कंपनियां अपने ईवी प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही है। इसी कड़ी में अब हर दिल की धड़कन Royal Enfield ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक Gasoline तैयार की है।

सड़क पर 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड देगी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह धाकड़ बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 100 किलोमीटर तक चलेगी। यह करीब सात घंटे में फुल चार्ज होगी। इसमें अट्रैक्टिव डुअल टोन कलर ऑफर किए जाएंगे। Royal Enfield Gasoline सड़क पर 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड देगी।

---विज्ञापन---
Royal Enfield Gasoline price, Royal Enfield Gasoline mileage, auto news, ev bikes

फाइल फोटो

दमदार बाइक को बॉबर लुक देने के लिए चेचिस को 3 इंच लंबा किया

बाइक में खराब रास्तों के लिए हैवी सस्पेंशन और सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक मिलने का अनुमान है। जानकारी के मुताबिक इस दमदार बाइक को बॉबर लुक देने के लिए चेचिस को 3 इंच लंबा किया गया है। फिलहाल कंपनी ने अपनी इस नई बाइक की कीमत और लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि यह बाइक साल 2024 के अंत तक बाजार में उपलब्ध होगी।

5 सेकंड में हवा से करेगी बात 

Royal Enfield Gasoline में रिवर्स समेत अलग-अलग मोड्स दिए जाएंगे। इसमें जानदार नाइट्रो बूस्ट सिस्टम दिया गया है, जिससे बाइक स्टार्ट होते ही 5 सेकंड में पावर जेनरेट करती है। बताया जा रहा है कि इसमें 5kW की क्षमता की मोटर मिलेगी।

---विज्ञापन---

बाइक में 72 W 80 Ah का जानदार बैटरी पैक

बाइक में 72 W 80 Ah का जानदार बैटरी पैक दिया जाएगा। आप इस बाइक को 15 एम्पीयर के घरेलू सॉकेट से कनेक्ट कर चार्ज कर पाएंगे। यह पेट्रोल बुलेट की तरह आवाज नहीं करेगी। यह बाइक बेहद साइलेंट होगी। अनुमान है कि बाइक की शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये होगी।

इसका प्रोटोटाइप लोगों के सामने पेश कर सकती है

कंपनी ने अपनी ईवी बाइक के लिए इन-हाउस कोडनेम ‘L1A’ रखा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Royal Enfield स्पेनिश इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप स्टार्क मोटरसाइकिल के सहयोग से दो ईवी बाइक पर काम कर रही है। कंपनी इसी साल इसका प्रोटोटाइप लोगों के सामने पेश कर सकती है। हालांकि फिलहाल कंपनी ने इस बात की पुष्टि नहीं की।

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Jul 28, 2023 05:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें