---विज्ञापन---

ऑटो

ड्रीम बाइक खरीदने के लिए शोरूम के चक्कर लगाने की नहीं पेड़गी जरूरत, बस एक क्लिक पर घर पहुंचेगी Royal Enfield

रॉयल एनफील्ड ने अपनी 350cc बाइक रेंज को Amazon India पर लॉन्च किया है. अब Classic 350, Hunter 350, Bullet 350 और Meteor 350 को घर बैठे ऑनलाइन बुक करें. अब दिवाली पर अपनी ड्रीम बाइक खरीदना और आसान हो गया है.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Oct 10, 2025 10:35
दिवाली पर Royal Enfield का बड़ा तोहफा!
दिवाली पर Royal Enfield का बड़ा तोहफा!

Royal Enfield 350cc Bikes Available On Amazon: त्योहारी सीजन में टू-व्हीलर खरीदने वालों के लिए रॉयल एनफील्ड ने एक बड़ा और आसान ऑप्श पेश किया है. कंपनी ने अपनी 350cc बाइर रेंज को Amazon India पर लिस्ट कर दिया है. अब ग्राहक अपने पसंदीदा रॉयल एनफील्ड मॉडल को घर बैठे ही ब्राउज, बुक और खरीद सकेंगे वो भी सिर्फ कुछ ही क्लिक में. कंपनी ने अपनी पॉपुलर बाइक्स का पूरा 350cc लाइनअप Classic 350, Meteor 350, Hunter 350, Goan Classic 350 और नई Bullet 350 को Amazon पर उपलब्ध कराया है. खास बात यह है कि इसके लिए एक डेडिकेटेड रॉयल एनफील्ड ब्रांड स्टोर बनाया गया है, जहां ग्राहक आसानी से बाइक चुनकर खरीद प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

छोटे शहरों के ग्राहकों तक पहुंचेगी कंपनी

रॉयल एनफील्ड का यह कदम पारंपरिक शोरूम नेटवर्क से आगे बढ़ने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. अब कंपनी उन ग्राहकों तक भी पहुंच सकेगी जो छोटे शहरों या कस्बों में रहते हैं और सीधे शोरूम जाने में असुविधा महसूस करते हैं. ऑनलाइन खरीदारी से उन्हें वही सुविधा मिलेगी जो बड़े शहरों में रहने वालों को मिलती है.

---विज्ञापन---

फाइनेंस और एक्सेसरीज भी एक ही प्लेटफॉर्म पर

Amazon पर बाइक खरीदते समय ग्राहक न सिर्फ बाइक मॉडल और रंग चुन पाएंगे, बल्कि वे डीलरशिप, एक्सेसरीज और फाइनेंस ऑप्शन भी सिलेक्ट कर सकेंगे. कंपनी ने इसके लिए अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद, नई दिल्ली और पुणे में यह सुविधा शुरू की है. डिलीवरी और आफ्टर सेल्स सर्विस ग्राहक की पसंदीदा डीलरशिप से ही होगी.

गियर और मर्चेंडाइज की भी आसान खरीदारी

बाइक के साथ-साथ अब ग्राहक Amazon के इसी प्लेटफॉर्म पर रॉयल एनफील्ड के जेन्युइन एक्सेसरीज (GMA), राइडिंग गियर और मर्चेंडाइज भी खरीद सकेंगे. इस तरह एक ही जगह से पूरी बाइकिंग एक्सपीरियंस को कस्टमाइज करना पहले से कहीं आसान हो जाएगा.

---विज्ञापन---

दिवाली में बढ़ेगी बिक्री की रफ्तार

यह लॉन्च ऐसे समय पर किया गया है जब हर साल दिवाली से पहले टू-व्हीलर की बिक्री में तेजी आती है. कंपनी चाहती है कि ग्राहक शोरूम में गए बिना ही बाइक बुक कर सकें, जिससे खरीदारी में लचीलापन और सुविधा दोनों बढ़े. ऑनलाइन बुकिंग के बाद ग्राहक फाइनेंसिंग और पेमेंट प्रोसेस भी प्लेटफॉर्म पर ही पूरा कर सकते हैं.

ऑनलाइन और ऑफलाइन का परफेक्ट कॉम्बो

रॉयल एनफील्ड ने यह सुनिश्चित किया है कि ऑनलाइन बुकिंग के बाद भी ग्राहक को शोरूम जैसा अनुभव मिले. बाइक की डिलीवरी और सर्विस सपोर्ट नजदीकी डीलरशिप से होगा. यानी खरीदारी तो ऑनलाइन होगी, लेकिन भरोसा और सुविधा वही रहेगी जो रॉयल एनफील्ड हमेशा से देता आया है.

रॉयल एनफील्ड का Amazon के साथ यह कदम बाइक खरीदने की प्रोसेस को पहले से कहीं ज्यादा आसान और तेज बना देगा. अब दिवाली पर अपने सपनों की बाइक खरीदने के लिए शोरूम के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं बस एक क्लिक और बाइक आपके नाम.

First published on: Oct 10, 2025 10:23 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.