---विज्ञापन---

ऑटो

हाई डिमांड पर है एंट्री लेवल रॉयल एनफील्ड बुलेट 350, महज 9000 रुपये में ले जाएं घर

Royal Enfield Bullet 350: रॉयल एनफील्ड बुलेट भारत में हर युवा दिल की धड़कन है। कंपनी का एंट्री लेवल सबसे पुराना मॉडल है Royal Enfield Bullet 350 standard. इस सेगमेंट में कंपनी के कई मॉडल आने के बावजूद अभी भी स्टैंडर्ड मॉडल हाई डिमांड पर रहता है। इतना ही नहीं लोग इसमें किक स्टार्ट और […]

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Apr 23, 2024 17:38
Royal Enfield Bullet 350

Royal Enfield Bullet 350: रॉयल एनफील्ड बुलेट भारत में हर युवा दिल की धड़कन है। कंपनी का एंट्री लेवल सबसे पुराना मॉडल है Royal Enfield Bullet 350 standard. इस सेगमेंट में कंपनी के कई मॉडल आने के बावजूद अभी भी स्टैंडर्ड मॉडल हाई डिमांड पर रहता है। इतना ही नहीं लोग इसमें किक स्टार्ट और पुराने स्पोक व्हील की मांग करते हैं।

तीन वेरिएंट और छह कलर ऑप्शन

Bullet 350 कंपनी की क्रूजर बाइक है। जो शुरूआती कीमत 1,82,919 लाख रुपये में मिलती है। यह फिलहाल तीन वेरिएंट और छह कलर ऑप्शन में उपल्ब्ध है। इसका टॉप वेरिएंट 2,02,919 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। मोटरसाइकिल 5250 rpm जेनरेट करती है। इसमें पांच-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन है।

---विज्ञापन---

लंबी दूरी के सफर के लिए बड़ा 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में 346 cc का BS6 इंजन मिलता है। यह इंजन 19.1 bhp की पावर और 28 Nm का टॉर्क देता है। बाइक में फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसमें एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। Bullet 350 बाइक का कुल वजन 191 kg है और इसमें लंबी दूरी के सफर के लिए बड़ा 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

---विज्ञापन---

एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन

इसके नए वेरिएंट में ब्लैक्ड-आउट फेंडर, रिम्स, इंजन, टर्न इंडिकेटर्स, बैटरी कवर और साइड पैनल हैं। बुलेट 350 में एनालॉग स्पीडोमीटर और कंसोल पर एक की स्लॉट के साथ रेट्रो डायल दिया गया है। इसमें यह एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन है।

देने होंगे 6203 रुपये प्रतिमाह

बुलेट में सिंगल डाउनट्यूब चेसिस, स्पोक व्हील्स, पारंपरिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। इसकी सीट हाइट 800 mm है। वेबसाइट bikewale के मुताबिक बाइक को 9146 रुपये डाउनर पेमेंट पर खरीदा जा सकता है। इस लोन स्कीम में 36 महीने में 9.5 फीसदी ब्याज दर के लिए 6203 रुपये प्रतिमाह देने होंगे। यहां बता दें डाउन पेमेंट और लोन अवधि पर इसमें बदलाव किया जा सकता है।

(www.almostthererescue.org)

First published on: May 16, 2023 12:59 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.