Porsche Car: हैदराबाद में तेलुगु प्रोड्यूसर दिल राजू के दामाद अर्चित रेड्डी की 2 करोड़ की लग्जरी पोर्शे कार एक होटल की पार्किंग से चोरी हो गई। पता लगने पर जब हाय तौबा हुई तो जुबली हिल्स पुलिस को मामले की सूचना दी गई। मौके पर पुलिस ने आकर जब मामला खंगाला तो चोर हाथ आया।
होटल में जिम करने गए थे
चोर हैदराबाद में ही एक बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी का कर्मचारी निकाला। आरोपी की पहचान साई किरण के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार किरण की मोटी सैलरी है। उसे महंगी गाड़ियों का शौक है। यही वजह थी की उसने पोर्शे कार चोरी की। दरअसल, हुआ कुछ यूं कि अर्चित रेड्डी होटल में जिम करने गए थे।
कार लेकर रफूचक्कर हो गया
अर्जित से एक गलती हो गई कि वह कार में ही चाबी लगी भूल गए और कार का गेट भी इत्तेफाक से खुला रह गया। जब वह होटल पहुंचे तो इसी बीच किरण किसी काम से वहीं मौजूद था। पोर्शे कार खड़ी देख वह उसे देखने गया। कार में चाबी लगी देखी और उसका दरवाजा भी खुला था तो उसे लालच आ गया। वह बाइक पर होटल गया था वह बाइक छोड होटल से कार लेकर रफूचक्कर हो गया।
पहले भी चोरी की
पार्किंग से बाहर निकलते ही उसके जगह बदलने का अलर्ट अर्जित के मोबाइल पर जारी हुआ। इसके बाद क्या था पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने सिग्नलों पर लगे कैमरों से कार की तलाश की। पता लगते ही पुलिस ने कार को बरामद कर किरण को गिरफ्तार किया। रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि वह पहले भी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है।
4 सीटर SUV कार
Porsche में अलग-अलग वेरिएंट आते हैं। अगर इसके Cayenne की बात करें तो यह 4 सीटर SUV कार है। यह कार 1.36 करोड़ एक्स शोरूम में आती है। कार 2894 cc का इंजन है। यह धाकड़ इंजन सिंगल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। Cayenne 13 कलर ऑप्शन में आती है।