---विज्ञापन---

ऑटो

महज 18 मिनट में चार्ज, 170 Km की हाई ड्राइविंग रेंज, यह स्कूटर है या बवाल!, जानें कीमत

OLA Scooters: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों की काफी डिमांड है। इसी कड़ी में ईवी सेगमेंट में कंपनी का एक धांसू स्कूटर है OLA S1 Pro. इस स्कूटर की खास बात यह है कि यह एक बार फुल चार्ज होने पर 170 Km तक चलता है। यह फास्ट चार्जर से 18 मिनट में करीब 75 Km तक […]

Author Edited By : Amit Kasana Updated: May 20, 2023 13:43
OLA S1 Pro price, auto news, scooters under 1 lakhs, ev scooters
OLA S1 Pro

OLA Scooters: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों की काफी डिमांड है। इसी कड़ी में ईवी सेगमेंट में कंपनी का एक धांसू स्कूटर है OLA S1 Pro. इस स्कूटर की खास बात यह है कि यह एक बार फुल चार्ज होने पर 170 Km तक चलता है। यह फास्ट चार्जर से 18 मिनट में करीब 75 Km तक चलने के लिए चार्ज हो जाता है।

ओला S1 Pro की टॉप स्पीड 116 Kmph

ओला S1 Pro की टॉप स्पीड 116 Kmph है। यह कम वजन वाला स्कूटर कुल 125 kg का है, जिससे इसे हर उम्र वाले लोग सड़क पर आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। सामान्य चार्जर से यह स्कूटर लगभग 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

---विज्ञापन---

एक वेरिएंट और 12 कलर ऑप्शन

स्कूटर में 5500 W की मोटर दी गई है, जो इसे हाई पावर देती है। स्कूटर की सीट हाइट 792 mm है। यह स्कूटर एक वेरिएंट और 12 कलर ऑप्शन में मिलता है। बाजार में यह शुरूआती कीमत 139302 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसके आगे और पीछे दोनों में डिस्क ब्रेक दिया गया है।

---विज्ञापन---

स्कूटर में कम्बांइड ब्रेकिंग सिस्टम

सेफ्टी के लिए स्कूटर में कम्बांइड ब्रेकिंग सिस्टम है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 8.5 kW की पावर और 58 Nm का पीक टॉर्क है। स्कूटर में फ्रंट में ट्विन-पॉड हेडलाइट, एप्रन-माउंटेड स्लीक एलईडी इंडिकेटर्स, बॉडी कलर्ड फ्रंट फेंडर, कर्वी साइड पैनल, स्लीक एलईडी टेललाइट जैसे फीचर्स हैं।

ऑनबोर्ड नेविगेशन और मैसेज अलर्ट

स्कूटर में चार्जिंग पोर्ट, स्प्लिट-स्टाइल पिलियन ग्रैब्रिल, 36-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस, लॉक, अनलॉक बटन, रिमोट बूट लॉक, कॉल अलर्ट, मैसेज अलर्ट, इंफोटेनमेंट, साइड-स्टैंड अलर्ट, एंटी-थेफ्ट अलर्ट, जियो-फेंसिंग, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ऑनबोर्ड नेविगेशन जैसे फीचर्स हैं।

 

First published on: May 20, 2023 01:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.