Ola Electric Car: लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ती जा रही है, इसलिए ज्यादातर कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को बाजार में उतार रही है। इसी क्रम मे अब ओला कंपनी ने भी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। इलेक्ट्रिक वाहन केवल प्रदूषण को ही नहीं रोकते है, जबकि दमदार रेंज के लिए भी जाने जाते है। आपको बता दें कि ओला कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार 2024 में लॉन्च करेगी। स्पोर्टी लुक वाली इस इलेक्ट्रिक कार को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 500 किमी की लंबी रेंज देगी। तो चलिए बात करते है इस कार के फीचर्स और कीमत के बारें में…
Ola Electric Car के फीचर्स
सबसे पहले आप ये जान लिजिए किआधिकारिक तौर पर ओला कंपनी ने यह जानकारी दी है कि भारतीय बाजार में पहली इलेक्ट्रिक कार सन् 2024 में पेश होगी। कंपनी का दावा है कि नई ओला इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज करने पर 500 किमी की रेंज देगी और 4 सेकंड से भी कम समय में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार को पकड़ने में यह कार सक्षम होगी। आने वाली इस कार में इन हाउस ली आयन बैटरी पैक लगा होगा। इसमें कूप जैसी ढ़लान वाली रुफलाइन के साथ रेक्ड विंडस्क्रीन भी लगी है। नई इलेक्ट्रिक सेडान एक शानदार लुक के साथ बाजार में उपलब्ध होगी। इस आगामी Electric Car में OLA Logo दिया है जिसके साथ LED बार भी इस गाड़ी को अलग लुक देता है। दो बड़े वेंट्स इस कार के फ्रंट बंपर के दोनो ओर दिए है। एक प्रबुद्ध OLA का लोगो इस गाड़ी के पीछे की ओर भी दिया गया है। ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम, हैंडल लेस डोर, इन-हाउस विकसित मूवओएस सॉफ्टवेयर और नई ली आयन की दमदार बैटरी भी इस गाड़ी में दिए गए है।
और पढ़िए – Kia Seltos: किआ सेल्टॉस का तहलका जारी, सेल का बनाया नया रिकॉर्ड, जानें खूबियां
कंपनी ने इस Electric Car की कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की है
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें