---विज्ञापन---

स्कूटर की कीमत में कार का मजा, ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी नहीं लिया तो बहुत पछताओगे

Okinawa Okhi 90: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर का बाजार भारत में लगातार बढ़ रहा है। इसी सेगमेंट में ईवी दोपहिया बनाने वाली कंपनी Okinawa ने अपने धाकड़ स्कूटर Okhi 90 का अपडेट वर्जन लॉन्च किया है। आइए आपको इस स्कूटर के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं। चोरों से बचने के लिए एंटीथेफ्ट अलार्म […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 18, 2023 14:27
Share :
Okinawa Okhi 90 price, Okinawa Okhi 90 mileage, auto news, ev scooters, scooters under 1 lakhs
फाइल फोटो

Okinawa Okhi 90: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर का बाजार भारत में लगातार बढ़ रहा है। इसी सेगमेंट में ईवी दोपहिया बनाने वाली कंपनी Okinawa ने अपने धाकड़ स्कूटर Okhi 90 का अपडेट वर्जन लॉन्च किया है। आइए आपको इस स्कूटर के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

चोरों से बचने के लिए एंटीथेफ्ट अलार्म और जीपीएस नेविगेशन

जानकारी के अनुसार नए Okinawa Okhi 90 में चोरों से बचने के लिए एंटीथेफ्ट अलार्म, स्कूटर की लोकेशन पता करने के लिए जीपीएस नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। स्कूटर में आरामदायक सिंगल सीट और अट्रैक्टिव कलर ऑफर किए जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-इंडिया में Harley-Davidson X 440 ने बदल दी क्रूजर बाइक की मार्केट, बुकिंग को टूट कर पड़ रहे लोग, जानें कितनी है वेटिंग?

Okinawa Okhi 90 में रिमोट से कंट्रोल

Okinawa Okhi 90 में रिमोट एक्सेस से स्कूटर को कंट्रोल करने के लिए कंपनी ने ओकिनावा कनेक्ट स्मार्टफोन एप्लीकेशन भी लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से ग्राहक स्कूटर के बैटरी लेवल और स्पीड को कहीं से भी देख सकते हैं, फिर चाहे स्कूटर कोई और इस्तेमाल कर रहा हो।

---विज्ञापन---

स्कूटर के फ्रंट और रियल दोनों तरफ डिस्क ब्रेक

कंपनी अपने इस नए स्कूटर की डिलीवरी सितंबर 2023 में शुरू करेगी। स्कूटर कंपनी की शुरुआती कीमत 1.86 लाख रुपये एक्स-शोरूम तय की है। Okinawa Okhi 90 में धाकड़ लिथियम आयन बैटरी दी गई है। स्कूटर के फ्रंट और रियल दोनों तरफ डिस्क ब्रेक हैं। इसमें Assisted Braking System (ABS) सिस्टम है।

 एक बार फुल चार्ज होने पर 160 किलोमीटर तक चलता है

Okinawa Okhi 90 एक बार फुल चार्ज होने पर 160 किलोमीटर तक चलता है। यह दमदार स्कूटर 90 kmph की टॉप-स्पीड देता है। स्कूटर में इंटेलिजेंट फीचर्स हैं, जिसमें यह संकरी जगहों, पार्किंग स्थल में राइडर को अलर्ट करता है। स्कूटर में 175 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस है जिससे स्कूटर के फिसलने का खतरा कम होता है। स्कूटर की सीट हाइट 803 mm है जिससे कम हाइट वाले भी इसे आसानी से चला सकते हैं।

 

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Jul 18, 2023 02:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें