---विज्ञापन---

लॉन्च हुई नई EV Bike Odysse Vader, सिंगल चार्ज में देती है 125 Km की रेंज, जानें कीमत

Odysse Vader: इंडियन टू व्हीलर मार्केट में एक ओर इलेक्टिक बाइक Odysse Vader लॉन्च हुई है। यह बाइक सिंगल चार्ज में 125 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देती है। बाइक की बैटरी महज 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। यह बाइक 85 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड देती है। बाइक में Midnight Blue, […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Mar 31, 2023 16:09
Share :
Odysse Vader, Odysse ev bike, ev bikes, ev bikes under 1 lakhs
Odysse Vader

Odysse Vader: इंडियन टू व्हीलर मार्केट में एक ओर इलेक्टिक बाइक Odysse Vader लॉन्च हुई है। यह बाइक सिंगल चार्ज में 125 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देती है। बाइक की बैटरी महज 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। यह बाइक 85 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड देती है।

बाइक में Midnight Blue, Fairy Red, Glossy Black समेत पांच कलर ऑप्शन 

Odysse Vader में 3.7 kWh की क्षमता की बैटरी दी गई है। जो 3 kW की मोटर के साथ जोड़ी गई है। यह बैटरी 170 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। जो चलते हुए जबरदस्त पावर प्रदान करती है। कंपनी के मुताबिक बाजार में यह बाइक कुल पांच कलर ऑप्शन Midnight Blue, Fairy Red, Glossy Black, Venom Green and Misty Gray में उपलब्ध है।

---विज्ञापन---

फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक

Odysse Vader में 7-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। बाइक शुरूआती कीमत 1,09,999 रुपये एक्स-शोरूम में बाजार में उपलब्ध होगी। बाइक में 18 लीटर की स्टोरेज स्पेस है। बाइक में कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) और फ्रंट और रियर मे डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जो सुरक्षित सफर सुनिश्चित करते हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Mar 31, 2023 04:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें