Tata Nexon Facelift: टाटा मोटर्स अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली में से एक एसयूवी टाटा नेक्सन का नया वर्जन लेकर आने वाली है। हाल ही में इसका camouflage सड़कों पर दौड़ता देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह नया वर्जन आगामी जुलाई में पेश किया जा सकता है।
नए अलॉय व्हील डिजाइन के साथ फ्लेयर्ड व्हील आर्च
सूत्रों के मुताबिक नए वर्जन में बोनट का डिजाइन तो नहीं बदला है। कार में नए अलॉय व्हील डिजाइन के साथ फ्लेयर्ड व्हील आर्च मिल सकते हैं। वहीं, एक्सटीरियर में नए रियरव्यू मिरर देखने को मिलेंगे। बताया जा रहा है कि यह नया वर्जन कंपनी के टाटा कर्व कार से मिलता-जुलता होगा।
स्प्लिट हेडलैंप सेटअप मिलेगा
नई कार में स्प्लिट हेडलैंप सेटअप मिल सकता है। इसमें LED डे-टाइम रनिंग लैंप मिलने का अनुमान है। कार में हेडलैंप यूनिट बंपर प्रोजेक्टर सेटअप मिलेगा। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट डायनेमिक टर्न इंडिकेटर्स मिलेंगे। इसके अलावा इंटीरियर में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा।
6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन
अभी जो टाटा नेक्सन आता है उसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का इंजन दिया गया है। यह कार 22.0 kmph की माइलेज देती है। कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है। जो 120 ps की पावर देता है। इंजन 260 nm का पीक टॉर्क जेनरेट देता है। कार में रियर पार्किंग सेंसर, डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम आदि फीचर्स दिए गए हैं। Tata nexon शुरूआती कीमत 7.70 लाख रुपये एक्स शोरूम है।