---विज्ञापन---

ऑटो

MG मोटर्स की इस गाड़ी ने रचा इतिहास! 2025 में भारत की नंबर-1 बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बनी

46,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री के साथ MG Windsor ने भारतीय EV बाजार में नया रिकॉर्ड बना दिया है. शानदार रेंज, फैमिली-फ्रेंडली स्पेस और दमदार फीचर्स के दम पर यह कार 2025 की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई है.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Jan 6, 2026 12:04
MG Windsor
MG Windsor बनी भारत की नंबर-1 EV. (Photo-Mg Motors)

MG Windsor: भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती मांग के बीच MG Windsor ने एक नया इतिहास रच दिया है. JSW MG Motor India की यह इलेक्ट्रिक कार साल 2025 में भारत की नंबर-1 सबसे ज्यादा बिकने वाली EV बन गई है. शानदार स्पेस, प्रीमियम कम्फर्ट और मजबूत वैल्यू फॉर मनी ऑफर के दम पर MG Windsor ने न सिर्फ ग्राहकों का भरोसा जीता, बल्कि पूरे इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर बाजार में अपनी अलग पहचान भी बना ली है.

MG Windsor बनी भारत की नंबर-1 EV

JSW MG Motor India के मुताबिक, MG Windsor ने साल 2025 में कुल 46,735 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है. यह आंकड़ा भारतीय 4-व्हीलर EV सेगमेंट में अब तक किसी भी कंपनी द्वारा हासिल नहीं किया गया है. इसी दमदार प्रदर्शन के चलते MG Windsor ने खुद को भारत की नंबर-1 सेलिंग इलेक्ट्रिक कार के रूप में स्थापित किया है.

---विज्ञापन---

परिवारों के बीच क्यों बनी पहली पसंद

MG Windsor को खासतौर पर फैमिली कार के तौर पर काफी पसंद किया गया है. इसमें भरपूर केबिन स्पेस, आरामदायक सीटिंग और फीचर-लोडेड इंटीरियर मिलता है. इसके साथ ही कार का ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी काफी स्मूद और भरोसेमंद है. इन्हीं खूबियों की वजह से आज MG Windsor भारत की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली और सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाली EV बन चुकी है.

---विज्ञापन---

MG Motor India की शानदार ग्रोथ

कंपनी के लिए साल 2025 काफी सफल रहा है. MG Motor India ने कैलेंडर ईयर 2025 में कुल 19 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है. वहीं, इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में कंपनी की बिक्री में 2024 के मुकाबले 111 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. यह साफ दिखाता है कि भारतीय ग्राहक तेजी से EV को अपना रहे हैं.

मेट्रो से लेकर छोटे शहरों तक बढ़ी मांग

MG की इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित नहीं रही है. टियर-1 शहरों के अलावा नॉन-मेट्रो और उभरते बाजारों में भी MG EVs की अच्छी पकड़ देखने को मिली है. यह ट्रेंड इस बात का संकेत है कि भारत अब टिकाऊ और पर्यावरण-अनुकूल मोबिलिटी सॉल्यूशंस के लिए पूरी तरह तैयार हो रहा है.

MG Windsor- भारत की पहली इंटेलिजेंट CUV

MG Windsor को भारत की पहली इंटेलिजेंट CUV के तौर पर पेश किया गया है. यह सेडान जैसी लंबाई और SUV जैसी मजबूती का बेहतरीन मेल है. यह कार BaaS मॉडल के तहत 9.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है, जिसमें 3.9 रुपये प्रति किलोमीटर का चार्ज शामिल है. परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 100 kW (136 PS) की पावर और 200 Nm का टॉर्क मिलता है.

बैटरी ऑप्शन और शानदार रेंज

MG Windsor दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आती है. इसका 38 kWh बैटरी पैक 332 किमी की रेंज देता है, जबकि इसका PRO वेरिएंट 52.9 kWh बैटरी के साथ आता है, जो 449 किमी तक की रेंज ऑफर करता है. इससे ग्राहकों को अपनी जरूरत के हिसाब से विकल्प चुनने की आजादी मिलती है.

डिजाइन और इंटीरियर में प्रीमियम फील

डिजाइन के मामले में MG Windsor का ‘AeroGlide’ डिजाइन इसे बाकी कारों से अलग बनाता है. इंटीरियर में बिजनेस-क्लास कम्फर्ट का एहसास मिलता है. इसमें दिए गए ‘Aero Lounge’ सीट्स 135 डिग्री तक रीक्लाइन हो सकते हैं, जिससे लंबी यात्राएं भी बेहद आरामदायक बन जाती हैं.

बड़ा टचस्क्रीन और स्मार्ट फीचर्स

कार के सेंटर कंसोल में 15.6-इंच का बड़ा GRANDVIEW टच डिस्प्ले दिया गया है, जो ड्राइविंग को ज्यादा आसान और स्मार्ट बनाता है. इसका यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस और एडवांस फीचर्स MG Windsor को एक फ्यूचर-रेडी इलेक्ट्रिक कार बनाते हैं.

ये भी पढ़ें- जिस कंपनी पर हंसे थे एलन मस्क, उसी ने बिक्री में टेस्ला को पछाड़कर रच दिया इतिहास

First published on: Jan 06, 2026 10:02 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.