MG Hector 2026: नई MG Hector 2026 का इंतजार अब और भी दिलचस्प हो गया है. कंपनी ने दूसरा टीजर जारी करके साफ कर दिया है कि इस बार Hector एक नए और ज्यादा मॉडर्न लुक के साथ आने वाली है. खास बात यह है कि कार पहली बार अपने नए शेड Celadon Blue में दिखाई गई है, जो इसे पहले से ज्यादा प्रीमियम और अट्रैक्टिव बनाता है. डिजाइन में हल्के लेकिन असरदार बदलाव, बड़े फीचर्स और वही भरोसेमंद इंजन- नई Hector अपने सेगमेंट में फिर से हलचल मचाने वाली है.
एक्सटीरियर में क्या नया होगा?
2026 MG Hector में सबसे बड़ा बदला हुआ हिस्सा इसका फ्रंट लुक होगा. टीजर में एक नया फ्रंट ग्रिल नजर आता है, जिसमें बड़े और स्टाइलिश हेक्सागॉन पैटर्न दिए गए हैं. MG का क्रोम फिनिश वाला लोगो भी ग्रिल पर ज्यादा उभरकर दिखता है. फ्रंट बंपर को भी फिर से डिजाइन किया गया है, जिसमें नया स्किड प्लेट लुक दिया गया है. हेडलाइट और टेललाइट की बेसिक शेप वही है, लेकिन इनके LED DRLs को अपडेट किया गया है.
इंटीरियर में क्या बदलने वाला है?
अंदर की तरफ बड़े बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे, क्योंकि 2023 में Hector को एक बड़ा इंटीरियर अपडेट मिल चुका है. सीटिंग लेआउट पहले की तरह ही 5, 6 और 7-सीटर ऑप्शन में रहेगा. वहीं MG इंफोटेनमेंट सिस्टम में कुछ नए फीचर जोड़ सकती है. कार में 14-इंच का बड़ा टचस्क्रीन, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto पहले की तरह ही मिलेंगे. इसके अलावा नया अपहोल्स्ट्री कलर मिल सकता है. पैनोरमिक सनरूफ, LED एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और कनेक्टेड कार टेक- ये सब सुविधाएं टॉप मॉडल में पहले की तरह उपलब्ध रहेंगी.
इंजन और गियरबॉक्स विकल्प
2026 MG Hector के इंजन ऑप्शन में कोई बदलाव नहीं होगा. पेट्रोल मॉडल में वही 1.5-लीटर चार-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा, जो 143hp और 250Nm का आउटपुट देता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल और CVT दोनों विकल्पों में खरीदा जा सकेगा. डीजल मॉडल 2.0-लीटर इंजन के साथ आएगा, जो 170hp और 350Nm बनाता है. डीजल वेरिएंट सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही उपलब्ध होगा.
कीमत में कितना फर्क आएगा?
क्योंकि गाड़ी में बड़े मेकैनिकल बदलाव नहीं हो रहे, इसलिए कीमत में ज्यादा उछाल की उम्मीद नहीं है. फिलहाल Hector की एक्स-शोरूम कीमत 14.00 लाख रुपये से शुरू होती है और Hector Plus की टॉप वेरिएंट कीमत 21.34 लाख रुपये तक जाती है. 2026 मॉडल के लिए लगभग 15,000 से 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी देखी जा सकती है.
ये भी पढ़ें- MG कारों पर मेगा सेल: Gloster से Comet EV तक इतनी सस्ती कि स्टॉक खत्म हो सकता है, 4 लाख तक डिस्काउंट










