MG mid segment suv cars: MG अपनी गाड़ियों में सॉलिड बिल्ड क्वालिटी और हाई क्लास फीचर्स देता है। कंपनी की एक एसयूवी महज 10 लाख एक्स शोरूम प्राइस में मिल रही है। यह लुक्स और इंजन पावर में Hyundai Creta और Kia Seltos को टक्कर देती है। दरअसल, हम बात कर रहे है MG Astor की। यह कार 1349 cc से लेकर 1498 cc तक अलग-अलग इंजन ऑप्शन में अवेलेबल है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
दो ट्रांसमिशन और टर्बों इंजन
MG Astor में मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन ऑफर किए जाते हैं। कार शुरुआती कीमत 9.98 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर की जा रही है। कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलता है, जो सड़क हादसों से बचाने में मददगार है। इस कार में टर्बों चार्ज्ड इंजन का भी ऑप्शन है, जिससे सड़क पर हाई पावर मिलती है।
सनरूफ और हाई क्लास फीचर्स
MG Astor में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। यह कार 138bhp की पावर और 220Nm का टॉर्क देती है। कार में लेन-कीपिंग अलर्ट और एलईडी लाइट आती हैं। इस कार में पैरोनमिक सनरूफ दी गई है, यह सनरूफ सामान्य सनरूफ से थोड़ी बड़ी होती है और कार को हाई क्लास लुक देती है।
MG Astor में आते हैं ये फीचर्स
- डिपार्चर असिस्ट
- हाई-बीम असिस्ट
- ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन
- रियर पार्किंग सेंसर
- 488 लीटर का बड़ा बूट स्पेस
- कार में पांच ट्रिम आते हैं।
डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायलेस चार्जर
MG Astor में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है, इसमें रियर सीट पर एसी वेंट आते हैं। कार में वायरलेस चार्जर, थ्री सिलेंडर इंजन मिलता है। एमजी की इस धांसू कार में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसके टॉप वेरिंएट में अलॉय व्हील दिए गए हैं, कार का टॉप मॉडल 22.33 लाख रुपये ऑन रोड प्राइस में आता है।
ये भी पढ़ें: सिर्फ 57 मिनट में होती है चार्ज, सिंगल चार्ज पर 320 Km की रेंज, यह है Citroen की सस्ती इलेक्ट्रिक कार