मारुति सुजुकी ने अपनी Arena लाइनअप को और बड़ा करते हुए भारत में नई Victoris SUV लॉन्च कर दी है। कंपनी ने आज (3 सितंबर) को अपनी पांचवीं SUV के तौर पर Maruti Victoris को ऑफिशियली पेश किया है। फिलहाल कंपनी ने इसे केवल शोकेस किया है और इसकी कीमतों की घोषणा अभी नहीं की गई है। यह नई एसयूवी ग्राहकों के लिए 6 अलग-अलग ट्रिम वेरिएंट्स में उपलब्ध कराई जाएगी।
लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी ने खुलासा किया कि यह SUV BNCAP (Bharat New Car Assessment Programme) में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल करने में कामयाब रही है। खास बात यह है कि इसे यह रेटिंग वयस्क और बच्चों दोनों की सुरक्षा के लिए मिली है।
शानदार सेफ्टी स्कोर
टेस्टिंग में Maruti Suzuki Victoris ने वयस्कों की सुरक्षा के लिए 32 में से 31.66 अंक और बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 में से 43 अंक हासिल किए। यह स्कोर कंपनी की सेफ्टी इंजीनियरिंग और मजबूत डिजाइन का सबूत है।
The wait ends today. Style, comfort, safety, connectivity—brought together in one extraordinary drive. Watch the reveal now! https://t.co/CzOmKluOiy
— Maruti Suzuki (@Maruti_Corp) September 3, 2025
स्टैंडर्ड फीचर्स में 6 एयरबैग्स
Victoris SUV के डिजाइन का पहली बार खुलासा हुआ है और इसके साथ ही इसमें मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स भी सामने आए हैं। कंपनी ने इसमें 6 एयरबैग्स को स्टैंडर्ड बनाया है। इसके अलावा SUV में ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और 360-डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।
एडवांस फीचर्स
नई Maruti Suzuki Victoris SUV ग्राहकों को बेहतरीन आराम और एडवांस टेक्नोलॉजी का अनुभव देती है। इसमें 8-वे एडजस्टेबल वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सनरूफ, और 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें ऑटो एलेक्सा वॉइस असिस्टेंट विद AI, सुजुकी कनेक्ट के 60+ कनेक्टेड कार फीचर्स, और 8-स्पीकर सराउंड साउंड सिस्टम जैसी खूबियाँ शामिल हैं, जो ड्राइविंग को और भी प्रीमियम बनाती हैं।

कलर ऑप्शंस और वेरिएंट
Victoris को 10 आकर्षक कलर ऑप्शंस में उतारा गया है। इनमें Arctic White, Splendid Silver, Eternal Blue, Sizzling Red, Magma Grey, Bluish Black और Mystic Green शामिल हैं। इसके अलावा SUV तीन ड्यूल-टोन कलर कॉम्बिनेशन में भी उपलब्ध होगी –Eternal Blue with Black Roof, Sizzling Red with Black Roof, और Splendid Silver with Black Roof। इतने सारे विकल्प ग्राहकों को अपनी पसंद के हिसाब से SUV चुनने का मौका देंगे। वहीं Victoris को 6 ट्रिम वेरिएंट में पेश किया जाएगा जिसमें LXI, VXI, ZXI, ZXI(O), ZXI+, और ZXI+(O) शामिल है।
इंजन और पावरट्रेन ऑप्शंस
इंजन की बात करें तो Maruti Suzuki Victoris कई पावरट्रेन विकल्पों के साथ आती है। इसमें 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड (NA) पेट्रोल इंजन विद माइल्ड-हाइब्रिड टेक, और 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन शामिल हैं। पेट्रोल वेरिएंट के साथ कंपनी ने फैक्ट्री-फिटेड CNG ऑप्शन (अंडरबॉडी टैंक के साथ) भी दिया है।
SUV में AWD सिस्टम का ऑप्शन भी मौजूद है, जो खासतौर पर 1.5L NA ऑटोमैटिक वेरिएंट में मिलेगा। ट्रांसमिशन के तौर पर इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और e-CVT (हाइब्रिड के लिए) गियरबॉक्स दिए गए हैं।

डवांस ADAS Level 2 टेक्नोलॉजी
इस SUV में सेफ्टी को और मजबूत बनाने के लिए ADAS Level 2 टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें कई स्मार्ट फीचर्स शामिल हैं जैसे –
- ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेक
- एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल (कर्व स्पीड रिडक्शन के साथ)
- लेन कीप असिस्ट
- हाई बीम असिस्ट
- रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट
- ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और लेन चेंज अलर्ट
सुरक्षा के साथ मिलेगा प्रीमियम अनुभव
इन सभी फीचर्स के साथ Maruti Suzuki Victoris न सिर्फ सेफ्टी में नया बेंचमार्क सेट करती है बल्कि ग्राहकों को एक प्रीमियम और भरोसेमंद ड्राइविंग अनुभव देने का वादा करती है। यह SUV लॉन्च के साथ ही भारतीय बाजार में सेफ्टी को लेकर एक नई पहचान बनाने जा रही है।
एक्सपेक्टेड कीमत
Victoris प्राइस अभी सामने नहीं बताई गई है, लेकिन इसक कीमत 11 लाख से शुरू होकर 20 लाख रुपए तक जा सकती है। इसकी बुकिंग जल्द शुरू होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें-इंतजार खत्म! मस्कुलर लुक, दमदार इंजन वाले Hero Xoom की डिलीवरी जल्द, जानें पूरी डिटेल