---विज्ञापन---

ऑटो

त्योहारी तोहफा: 1.29 लाख तक सस्ती हुई Maruti Suzuki की गाड़ियां, यहां देखें हर मॉडल की कीमत

Maruti Suzuki ने इस फेस्टिव सीजन में S-Presso, Alto K10, Brezza और Fronx जैसे मॉडल्स पर 1.29 लाख रुपये तक कीमत घटाई है. आइए जानते हैं GST में बदलाव के बाद मारुति के हर मॉडल की कीमत.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Sep 19, 2025 10:07
maruti cars
Photo Generated by Gemini AI

Maruti Suzuki price cut 2025: देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी Maruti Suzuki ने इस त्योहारी सीजन में ग्राहको को खुशखबरी दी है. कंपनी ने एलान किया है कि हाल ही में हुई GST कटौती का पूरा फायदा वह ग्राहकों तक पहुंचाएगी. इसके तहत कई गाड़ियों की कीमतें लाखों रुपये तक कम कर दी गई हैं. कंपनी ने बताया कि सबसे बड़ा फायदा छोटे और एंट्री-लेवल मॉडल्स पर मिलेगा. अब S-Presso की कीमत करीब 1.29 लाख रुपये तक घट गई है. वहीं, Alto K10 भी अब पहले से 1.07 लाख रुपये तक सस्ती हो गई है. SUV सेगमेंट में भी Fronx और Brezza की कीमत में 1.12 लाख रुपये तक की कमी की गई है.

GST में बड़ा बदलाव

सरकार ने हाल ही में कारों पर GST स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव किया है. अब-

---विज्ञापन---
  • छोटी कारें (1200cc तक पेट्रोल, CNG या LPG और 1500cc तक डीज़ल इंजन वाली, लंबाई 4000mm से कम) पर 18% GST लगेगा, जो पहले 28% था.
  • बड़ी कारें और SUVs (1200cc से ऊपर पेट्रोल/हाइब्रिड और 1500cc से ऊपर डीज़ल/हाइब्रिड इंजन वाली, लंबाई 4000mm से ज्यादा) पर अब 40% GST देना होगा.

इससे अब दोपहिया वाहनों और कारों के बीच का अंतर घट गया है, जिससे बजट खरीदारों के लिए अपग्रेड करना आसान होगा.

क्यों है यह फैसला खास?

पिछले कुछ महीनों से ऑटो सेक्टर में सुस्ती देखने को मिल रही थी. SIAM के आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने सिर्फ 3.21 लाख पैसेंजर वाहन डीलरों तक भेजे गए, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 8.8% कम है. ऐसे समय में मारुति का यह कदम ग्राहकों और डीलरों दोनों के लिए मांग बढ़ाने में मदद कर सकता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- भारत की सबसे सेफ हैचबैक बनी Tata Altroz

मारुति का ग्राहकों के लिए वादा

मारुति सुजुकी के मार्केटिंग और सेल्स प्रमुख पार्थो बनर्जी ने कहा कि कंपनी ने सिर्फ GST कटौती का फायदा ही नहीं दिया है, बल्कि 8.5% का अतिरिक्त डिस्काउंट भी जोड़ा है. उनका कहना है कि इससे दोपहिया वाहन से कार तक अपग्रेड करना और आसान हो जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि भारत में अभी प्रति 1000 लोगों पर सिर्फ 34 कारें हैं, इसलिए यह सही समय है जब ज्यादा से ज्यादा लोग कार खरीद सकें.

किन ग्राहकों को होगा फायदा?

  • हैचबैक खरीदार: S-Presso, Alto K10 और Celerio पर 90,000 से 1.29 लाख रुपये तक की कटौती हुई है.
  • SUV चाहने वाले: Brezza और Fronx अब पहले से 1 लाख रुपये से ज्यादा सस्ते हैं, जो इस सेगमेंट को और आकर्षक बनाएगा.
  • परिवार और फ्लिट ऑपरेटर: Dzire, Ertiga और XL6 जैसे मॉडल्स पर भी दाम घटाए गए हैं, जिससे यह घरों और टैक्सी ऑपरेटरों के लिए बेहतरीन विकल्प बनेंगे.

मॉडल-वार प्राइज लिस्ट

मॉडलएक्स-शोरूम कीमत में कमी (रुपये)शुरुआती कीमत
S-Presso1,29,6003,49,900
Alto K101,07,6003,69,900
Celerio94,1004,69,900
Wagon-R79,6004,98,900
Ignis71,3005,35,100
Swift84,6005,78,900
Baleno86,1005,98,900
Tour S67,2006,23,800
Dzire87,7006,25,600
Fronx1,12,6006,84,900
Brezza1,12,7008,25,900
Grand Vitara1,07,00010,76,500
Jimny51,90012,31,500
Ertiga46,4008,80,000
XL652,00011,52,300
Invicto61,70024,97,400
Eeco68,0005,18,100
Super Carry52,1005,06,100

मेंटेनेंस भी होगा सस्ता

मारुति ने साफ किया है कि नई कीमतों के साथ ही स्पेयर पार्ट्स और सर्विसिंग चार्ज भी कम होंगे. इससे ग्राहकों का लंबी अवधि में खर्च भी घटेगा. कंपनी ने डीलरों को भी भरोसा दिलाया है कि इस रणनीतिक प्राइसिंग से होने वाले असर की भरपाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- नवरात्रि में नई कार खरीद रहे हैं? यहां देखें बजट से लेकर डॉक्यूमेंट्स तक पूरी चेकलिस्ट, सही होगी डील

First published on: Sep 19, 2025 09:56 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.