Maruti S-Presso: आगामी नवरात्र और दीवाली के मद्देनजर मारुति सुजुकी अपनी कारों पर दबाकर डिस्काउंट दे रही है। Maruti Suzuki की S-Presso कंपनी की बेहद अट्रैक्टिव लुक्स वाली कर है। कंपनी अपनी इस पर 54000 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।
मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन
Maruti Suzuki S-Presso शुरुआती कीमत 4.26 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। यह क्यूट कार CNG पर 32.73 km/kg की माइलेज देती है। इसमें छह कलर का ऑप्शन है और इस छोटी कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
कार में पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजन ऑप्शन
जानकारी के अनुसार Maruti Suzuki S-Presso के पेट्रोल वर्जन पर 30000 कैश डिस्काउंट, 20000 एक्सचेंज बोनस और 4000 रुपये कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। कार में पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजन ऑप्शन मिलते हैं। कार का इंटीरियर बेहद लग्जरी और डुअल कलर थीम में मिलता है।
हिल-होल्ड असिस्ट का फीचर
यह 5 सीटर कार है। कंपनी इसमें हिल-होल्ड असिस्ट जैसा एडवांस सेफ्टी फीचर ऑफर करता है। इस फीचर से पहाड़ या ऊंचाई पर कार पीछे की तरफ फिसलती नहीं है। आम आदमी की इस सुपर कार में पावरफुल 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। Maruti S-Presso में कंपनी Std, LXi, VXi(O) और VXi+(O) चार वेरिएंट ऑफर करती है।
मिलता है स्पीड अलर्ट का फीचर
S-Presso सड़क पर 66 bhp की पावर देती है। कार का टॉप मॉडल 6.12 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। कार में 89 Nm का टार्क मिलता है। 31 अक्टूबर तक इस कार पर 54000 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। कार में स्पीड अलर्ट का फीचर मिलता है।
कार में स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम
कार में स्टार्ट/स्टॉप बटन और एडजस्टेबल ओआरवीएम का फीचर मिलता है। यह कार बाजार में पहले से मौजूद Renault Kwid से मुकाबला करती है। कार में स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम और माउंटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।
14 इंच के बड़े व्हील मिलते हैं
Maruti S-Presso पेट्रोल पर 25.30 kmpl की माइलेज देती है। कार में ऑटो गियर शिफ्ट मिलता है। कार की लंबाई 3565 mm की है और इसमें 14 इंच के व्हील दिए गए हैं। कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलते हैं।