---विज्ञापन---

Maruti कार की कीमत पड़ेगी 49000 कम, Hyundai पर होगी 43000 की बचत

Maruti Alto K10 पेट्रोल पर 49 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 30 हजार का कैश डिस्काउंट और 15 हजार का एक्सचेंज बोनस है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Mar 2, 2024 14:16
Share :
maruti alto
maruti alto

Maruti Alto K10: दीपावली और नवरात्रि के चलते कार निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। Hyundai Kona EV पर सबसे अधिक 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, मारुति सुजुकी अपनी धांसू कार Dzire CNG, Ertiga और Brezza को छोड़कर गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है।

नई Hyundai New I20 पर 10 हजार का डिस्काउंट

हुंडई अपनी धांसू कार Hyundai Grand i10 Nios पर 43 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 30 हजार कैश डिस्काउंट, 10 हजार एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट है। कंपनी की Hyundai Aura पर 43 हजार, नई Hyundai New I20 पर 10 हजार का डिस्काउंट दे रही है।

---विज्ञापन---
hyundai  i20

hyundai i20

---विज्ञापन---

Maruti Alto K10 पेट्रोल पर 49 हजार रुपये का डिस्काउंट

जानकारी के अनुसार कंपनी Hyundai Exter और Hyundai Ioniq5 पर कोई डिस्काउंट नहीं है। वहीं, Hyundai Kona EV पर सबसे अधिक 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। मारुति सुजुकी की बात करें तो Maruti Alto K10 पेट्रोल पर 49 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 30 हजार का कैश डिस्काउंट, 15 हजार का एक्सचेंज बोनस और 4000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट है।

Celerio CNG पर 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट

मारुति सुजुकी अपनी बिग साइज सेडान Dzire CNG, Brezza व Ertiga को छोड़कर अन्य गाड़ियों पर डिस्काउंट दे रही है। कंपनी की Alto K10 CNG पर 35 हजार, S Presso Petrol पर 54 हजार और Celerio CNG पर 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

कार में 214 लीटर का बूट स्पेस

Maruti Alto K10 शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार में चार वेरिएंट Std (O), LXi, VXi और VXi+ आते हैं। कार में छह मोनोटोन कलर मिलते हैं। इस कार में 214 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसमें 1-लीटर का डुअल जेट पेट्रोल इंजन है। जो सड़क पर 67 PS की पावर और 89 Nm का टॉर्क देती है।

(starsoffline.com)

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 12, 2023 04:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें