TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

ऑटो

Mahindra XUV 7XO: सिर्फ 21,000 में रिजर्व होगी XUV 7XO, इस दिन से शुरू हो रही बुकिंग

महिंद्रा अपनी पॉपुलर SUV XUV700 को नए नाम और नए लुक के साथ लॉन्च करने जा रही है. अपडेटेड Mahindra XUV 7XO की बुकिंग सिर्फ 21,000 में शुरू होगी होने वाली है. जानते हैं इसके बुकिंग की हर डिटेल.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Dec 12, 2025 15:18
Mahidra xuv 7xo
21,000 में शुरू होगी Mahindra XUV 7XO की बुकिंग.


Mahindra XUV 7XO Booking: महिंद्रा अपनी सबसे सफल SUVs में से एक XUV700 को नए अंदाज में पेश करने जा रही है. कंपनी ने इसके अपडेटेड मॉडल Mahindra XUV 7XO की लॉन्च डेट और बुकिंग डिटेल्स दोनों कंफर्म कर दी हैं. सिर्फ 21,000 रुपये में बुकिंग शुरू होगी और लॉन्च अगले साल तय है. नए डिजाइन, मॉडर्न केबिन और प्रीमियम फीचर्स के साथ यह SUV फिर से अपने सेगमेंट में हलचल मचाने वाली है.

कब होगी बुकिंग और क्या है लॉन्च डेट?

महिंद्रा ने XUV 7XO की बुकिंग 15 दिसंबर 2025 दोपहर 12 बजे से शुरू करने का फैसला किया है. ग्राहक सिर्फ 21,000 रुपये में इस SUV को रिजर्व कर सकेंगे. बुकिंग के लिए महिंद्रा का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और देशभर की डीलरशिप दोनों उपलब्ध होंगी. कंपनी इस मॉडल को आधिकारिक रूप से अगले साल 5 जनवरी को लॉन्च करेगी.

---विज्ञापन---

कैसा होगा XUV 7XO एक्सटीरियर 

नए XUV 7XO में बाहर की तरफ काफी बदलाव देखने को मिलेंगे. इसमें नए डुअल-पॉड LED हेडलैम्प, इनवर्टेड L-शेप DRLs और XEV 9S से मिलते-जुलते LED टेललैम्प शामिल होंगे. महिंद्रा इस बार भी कनेक्टेड टेललाइट डिजाइन नहीं दे रही है. इसके अलावा ब्लैक्ड-आउट रेडिएटर ग्रिल, सिल्वर स्लैट्स, नए फ्रंट-रियर बंपर और ताज़ा डिजाइन वाले अलॉय वील्स SUV को ज्यादा मस्कुलर और मॉडर्न लुक देंगे.

---विज्ञापन---

कैसा होगा XUV 7XO इंटीरियर

केबिन भी इस बार पूरी तरह बदला हुआ मिलेगा. महिंद्रा XUV 7XO में पूरे इंटीरियर लेआउट को फिर से डिजाइन किया गया है और मैटेरियल क्वालिटी भी बेहतर रखी गई है. सबसे बड़ी खासियत है XEV 9S जैसा ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप. इसके साथ ही डैशबोर्ड पर सॉफ्ट-टच फिनिश, नया डुअल-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और वेंटिलेशन के साथ स्लाइडिंग सेकेंड-रो सीट जैसे फीचर्स इसे ज्यादा प्रीमियम महसूस कराते हैं. सभी सीटों पर एडजस्टेबल हेडरेस्ट भी मिलेंगे.

पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं

जहां डिजाइन और फीचर्स में बड़े बदलाव किए गए हैं, वहीं इंजन विकल्प वही रहेंगे जो मौजूदा XUV700 में उपलब्ध हैं. इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं. इनके साथ 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Year Ender 2025: इस साल भारत में लॉन्च हुई टॉप-10 सबसे पावरफुल और हाई-टेक SUVs, देखें लिस्ट

First published on: Dec 12, 2025 02:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.