---विज्ञापन---

ऑटो

बुकिंग खुलते ही महिंद्रा की नई SUVs पर टूट पड़े ग्राहक, एक ही दिन में 93,000 से ज्यादा बुकिंग

महिंद्रा की नई SUVs XEV 9S और XUV 7XO ने लॉन्च होते ही बाजार में तहलका मचा दिया है. बुकिंग खुलते ही दोनों गाड़ियों को मिलाकर 93,689 ऑर्डर मिल चुके हैं, जिनकी कुल वैल्यू 20,500 रुपये करोड़ से ज्यादा है. इलेक्ट्रिक से लेकर पेट्रोल-डीजल तक, जानिए क्या है इन SUVs की कीमत, फीचर्स और डिलीवरी टाइमलाइन.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Jan 14, 2026 16:37
Mahindra Suvs
Mahindra XEV 9S और XUV 7XO की बुकिंग खुलते ही रिकॉर्ड.

Mahindra XEV 9S and XUV 7XO Record Bookings: महिंद्रा ने साल की शुरुआत में ही SUV बाजार में बड़ा ऐलान कर दिया है. कंपनी ने अपनी दो नई और चर्चित SUVs XEV 9S और XUV 7XO की बुकिंग आज से खोल दी है. लॉन्च से पहले ही इन दोनों गाड़ियों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, जिसने एक बार फिर साबित कर दिया कि भारतीय ग्राहकों के बीच महिंद्रा की SUVs का क्रेज कितना गहरा है. महिंद्रा के मुताबिक 14 जनवरी 2026 को दोपहर 2 बजे तक XEV 9S और XUV 7XO को मिलाकर कुल 93,689 कंसॉलिडेटेड बुकिंग्स मिल चुकी हैं. इन बुकिंग्स की कुल वैल्यू 20,500 रुपये करोड़ से ज्यादा है, जिसकी गणना एक्स-शोरूम कीमत के आधार पर की गई है. यह आंकड़ा दोनों गाड़ियों को लॉन्च से पहले ही बड़ी सफलता की ओर ले जाता है.

SUV सेगमेंट में महिंद्रा की मजबूत पकड़

महिंद्रा लंबे समय से भारत की SUV ग्रोथ स्टोरी का अहम हिस्सा रही है. कंपनी ने समय-समय पर सेगमेंट-डिफाइनिंग प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं और मजबूत मैन्युफैक्चरिंग के दम पर उन्हें बड़े पैमाने पर ग्राहकों तक पहुंचाया है. XEV 9S और XUV 7XO के साथ महिंद्रा ने एक बार फिर इलेक्ट्रिक, पेट्रोल और डीजल विकल्पों में ग्राहकों को दमदार चॉइस दी है.

---विज्ञापन---

Mahindra XEV 9S: इलेक्ट्रिक SUV में नया दावेदार

Mahindra XEV 9S कंपनी की नई इलेक्ट्रिक SUV है, जिसे खासतौर पर भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. यह SUV पूरी तरह इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ आती है और इसमें लंबी रेंज, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और लेटेस्ट कनेक्टेड फीचर्स दिए गए हैं. डिजाइन के मामले में XEV 9S फ्यूचरिस्टिक लुक के साथ आती है, जबकि केबिन में बड़ा टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. इसकी कीमत पहले ही कंपनी द्वारा घोषित की जा चुकी है और डिलीवरी 26 जनवरी 2026 के सप्ताह से शुरू होगी.

---विज्ञापन---

Mahindra XUV 7XO: पेट्रोल-डीजल में दमदार विकल्प

Mahindra XUV 7XO को उन ग्राहकों के लिए पेश किया गया है जो पारंपरिक SUV फील के साथ आधुनिक फीचर्स चाहते हैं. यह SUV पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध है. इसमें बोल्ड डिजाइन, प्रीमियम इंटीरियर, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स और दमदार रोड प्रजेंस दी गई है. XUV 7XO की कीमत भी कंपनी पहले ही अनाउंस कर चुकी है और इसकी डिलीवरी आज से ही शुरू हो गई है.

डिलीवरी का पूरा प्लान

महिंद्रा ने साफ किया है कि दोनों SUVs की डिलीवरी देशभर की डीलरशिप्स पर की जाएगी.

  • XEV 9S: डिलीवरी जनवरी 26, 2026 के सप्ताह से
  • XUV 7XO: डिलीवरी आज से शुरू

कुल मिलाकर, XEV 9S और XUV 7XO के जरिए महिंद्रा ने साफ संकेत दे दिया है कि वह आने वाले समय में SUV सेगमेंट में अपनी लीड और मजबूत करने के मूड में है.महिंद्रा ने साल की शुरुआत में ही SUV बाजार में बड़ा ऐलान कर दिया है. कंपनी ने अपनी दो नई और चर्चित SUVs XEV 9S और XUV 7XO की बुकिंग आज से खोल दी है. लॉन्च से पहले ही इन दोनों गाड़ियों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, जिसने एक बार फिर साबित कर दिया कि भारतीय ग्राहकों के बीच महिंद्रा की SUVs का क्रेज कितना गहरा है.

बुकिंग में बना नया रिकॉर्ड

महिंद्रा के मुताबिक 14 जनवरी 2026 को दोपहर 2 बजे तक XEV 9S और XUV 7XO को मिलाकर कुल 93,689 कंसॉलिडेटेड बुकिंग्स मिल चुकी हैं. इन बुकिंग्स की कुल वैल्यू 20,500 रुपये करोड़ से ज्यादा है, जिसकी गणना एक्स-शोरूम कीमत के आधार पर की गई है. यह आंकड़ा दोनों गाड़ियों को लॉन्च से पहले ही बड़ी सफलता की ओर ले जाता है.

SUV सेगमेंट में महिंद्रा की मजबूत पकड़

महिंद्रा लंबे समय से भारत की SUV ग्रोथ स्टोरी का अहम हिस्सा रही है. कंपनी ने समय-समय पर सेगमेंट-डिफाइनिंग प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं और मजबूत मैन्युफैक्चरिंग के दम पर उन्हें बड़े पैमाने पर ग्राहकों तक पहुंचाया है. XEV 9S और XUV 7XO के साथ महिंद्रा ने एक बार फिर इलेक्ट्रिक, पेट्रोल और डीजल विकल्पों में ग्राहकों को दमदार चॉइस दी है.

Mahindra XEV 9S: इलेक्ट्रिक SUV में नया दावेदार

Mahindra XEV 9S कंपनी की नई इलेक्ट्रिक SUV है, जिसे खासतौर पर भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. यह SUV पूरी तरह इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ आती है और इसमें लंबी रेंज, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और लेटेस्ट कनेक्टेड फीचर्स दिए गए हैं. डिजाइन के मामले में XEV 9S फ्यूचरिस्टिक लुक के साथ आती है, जबकि केबिन में बड़ा टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. इसकी कीमत पहले ही कंपनी द्वारा घोषित की जा चुकी है और डिलीवरी 26 जनवरी 2026 के सप्ताह से शुरू होगी.

Mahindra XUV 7XO: पेट्रोल-डीजल में दमदार विकल्प

Mahindra XUV 7XO को उन ग्राहकों के लिए पेश किया गया है जो पारंपरिक SUV फील के साथ आधुनिक फीचर्स चाहते हैं. यह SUV पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध है. इसमें बोल्ड डिजाइन, प्रीमियम इंटीरियर, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स और दमदार रोड प्रजेंस दी गई है. XUV 7XO की कीमत भी कंपनी पहले ही अनाउंस कर चुकी है और इसकी डिलीवरी आज से ही शुरू हो गई है.

डिलीवरी का पूरा प्लान

महिंद्रा ने साफ किया है कि दोनों SUVs की डिलीवरी देशभर की डीलरशिप्स पर की जाएगी.

  • XEV 9S: डिलीवरी जनवरी 26, 2026 के सप्ताह से
  • XUV 7XO: डिलीवरी आज से शुरू

कुल मिलाकर, XEV 9S और XUV 7XO के जरिए महिंद्रा ने साफ संकेत दे दिया है कि वह आने वाले समय में SUV सेगमेंट में अपनी लीड और मजबूत करने के मूड में है.

ये भी पढ़ें- Video Review: XUV700 की छुट्टी? Mahindra XUV 7XO देख रह जाएंगे हैरान, जानें हर फीचर का सच

First published on: Jan 14, 2026 04:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.