Mahindra BE 6 Formula E Edition: महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों की दुनिया में एक खास नाम जोड़ दिया है. बेंगलुरु में हुए ‘Scream Electric’ इवेंट के दौरान कंपनी ने नई BE 6 Formula E Edition लॉन्च की है, जो सीधे तौर पर महिंद्रा की फॉर्मूला E रेसिंग विरासत से इंस्पायर्ड है. यह केवल एक इलेक्ट्रिक SUV नहीं, बल्कि उन लोगों के लिए है जो अपनी कार में अलग पहचान, स्पोर्टी अहसास और रेसिंग वाली फील चाहते हैं.
कीमत: लिमिटेड एडिशन की खास कीमत
Mahindra BE 6 Formula E Edition की एक्स-शोरूम कीमत 23.69 लाख रुपये से शुरू होकर 24.49 लाख रुपये तक जाती है. यह रेगुलर BE 6 के मुकाबले थोड़ी महंगी है, लेकिन इसकी वजह इसका लिमिटेड एडिशन टैग और खास डिजाइन टच है, जो इसे भीड़ से अलग बनाता है. यह कार फिलहाल दो ट्रिम में उपलब्ध है- FE2 और FE3.
बुकिंग और डिलीवरी: कब मिलेगी ये खास SUV
अगर आप इस खास एडिशन को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो 14 दिसंबर से आप अपनी पसंद के हिसाब से वेरिएंट चुन सकेंगे. इसकी बुकिंग 14 जनवरी से शुरू होगी, जबकि डिलीवरी 14 फरवरी से की जाएगी. यानी वैलेंटाइन डे पर कुछ लोग अपनी नई इलेक्ट्रिक कार के साथ सेलिब्रेशन कर सकेंगे.
कलर ऑप्शन: चार शानदार रंगों में उपलब्ध
BE 6 Formula E Edition चार स्टाइलिश रंगों में आती है- रेड, ऑरेंज, सिल्वर और व्हाइट. इनमें से हर रंग इस SUV के स्पोर्टी लुक को और ज्यादा उभारता है, खासकर ऑरेंज और रेड, जो रेसिंग डीएनए को खुलकर दिखाते हैं.

एक्सटीरियर डिजाइन: रेसिंग से इस्पायर्ड लुक
इस स्पेशल एडिशन को देखकर साफ लगता है कि इसे आम SUV की तरह नहीं बनाया गया है. आगे की ग्रिल और फेसिया ज्यादा आक्रामक लुक देते हैं. नए डिजाइन वाले DRLs, बदले हुए हेडलैंप, बूट पर स्पॉइलर, ब्लैक एयरो अलॉय और Formula E से जुड़े डेकल्स व बैजिंग इसे सड़क पर दूर से ही अलग पहचान दिलाते हैं.
इंटीरियर: अंदर से भी पूरी तरह रेसिंग फील
कार के केबिन में घुसते ही Formula E की झलक दिख जाती है. डैशबोर्ड पर Formula E बैजिंग, जगह-जगह ऑरेंज एक्सेंट और नया अपहोल्स्ट्री डिजाइन दिया गया है. ग्लास रूफ पर लाइट के साथ Formula E ग्राफिक्स नजर आते हैं. ड्राइवर की सीट और कॉकपिट को कार्बन फाइबर टच दिया गया है, वहीं सेंटर कंसोल पर भी Formula E का एंब्लेम मौजूद है.
फीचर्स: रेगुलर BE 6 जैसा पूरा पैक
यह एडिशन Pack 2 और Pack 3 वर्जन पर आधारित है, इसलिए इसमें वही सभी फीचर्स दिए गए हैं जो रेगुलर BE 6 के टॉप वेरिएंट में मिलते हैं. यानी फीचर्स के मामले में कोई समझौता नहीं किया गया है.

बैटरी और परफॉर्मेंस: लंबी रेंज का दावा
BE 6 Formula E Edition दो बैटरी ऑप्शन में आती है- 59kWh और 79kWh. 79kWh बैटरी वाला वेरिएंट 282bhp की पावर और 380Nm का टॉर्क पैदा करता है. कंपनी के मुताबिक, यह वेरिएंट एक बार चार्ज करने पर 683 किलोमीटर तक चल सकता है. वहीं 59kWh बैटरी वाला मॉडल 557 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करता है.
Mahindra BE 6 Formula E Edition उन ग्राहकों के लिए है जो सिर्फ इलेक्ट्रिक कार नहीं, बल्कि एक स्टेटमेंट खरीदना चाहते हैं. इसका लुक, रेसिंग से जुड़ा इमोशन और दमदार परफॉर्मेंस इसे एक खास पैकेज बनाते हैं. अगर आप भी इलेक्ट्रिक दुनिया में कुछ अलग तलाश रहे हैं, तो यह SUV आपकी लिस्ट में जरूर होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- Creta से महंगी, लेकिन फीचर्स में आगे! देखिए Tata Sierra का बेस वेरिएंट क्या-क्या देता है










