---विज्ञापन---

ये है हाइपर कार Koenigsegg, रेसर गाड़ियों से एक कदम आगे, Maserati और Bugatti को देती है टक्कर

Koenigsegg Jesko में हाई स्पीड के लिए 9 स्पीड ट्रांसमिशन आता है। यह कार सड़क पर 563 km/h की टॉप स्पीड जनरेट करती है। कार में फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा मिलता है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jun 19, 2024 20:46
Share :
koenigsegg jesko
koenigsegg jesko

Koenigsegg Cars: आपने अभी तक रेसिंग ट्रैक या दुबई में चलती हाई क्लास Maserati, Bugatti और Aston Martin जैसी स्पोर्ट्स कार देखी होंगी। लेकिन दुनिया में इन रेसर कारों से भी तेज और स्टाइलिश लुक में एक कंपनी की कार आती है Koenigsegg. इस स्वीडिश कार कंपनी के मालिक हैं Christian Erland Harald von Koenigsegg. 1972 जन्में क्रिस्टीयन ने 1994 में यह कंपनी शुरू की थी। आज भी इस कंपनी में महज 500 ऑटो इंजीरियर हैं जो हर चार से पांच साल में एक से बढ़कर कार लॉन्च करते हैं और अपनी सेगमेंट में कई हाई क्लास गाड़ियों को टक्कर देते हैं। आइए आपको कंपनी की कुछ गाड़ियों के बारे में बताते हैं।

---विज्ञापन---

 

Koenigsegg Cars
Koenigsegg Jesko
Koenigsegg Agera
Koenigsegg CC8S
Koenigsegg One:1
Koenigsegg Regera
Koenigsegg CCGT
Koenigsegg CC850
Koenigsegg CCX
Koenigsegg CC
Koenigsegg CCXR
Koenigsegg Quant

 

---विज्ञापन---

Koenigsegg Jesko में 563 km/h की टॉप स्पीड जनरेट होती है।

Koenigsegg Jesko की बात करें तो इसमें ट्विन टर्बों यानी डबल पावर जनरेट करने वाला इंजन आता है। यह इंजन 5000 लीटर पावरट्रेन में मिलता है। यह 4 सिलेंडर इंजन है, जो तेज रफ्तार जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह कार सड़क पर हवा से बातें करती है और करीब 563 km/h की टॉप स्पीड जनरेट करती है। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस स्पीड में कार से बाहर कैसा नजारा होता होगा?

 

 

Koenigsegg Jesko में आते हैं ये स्मार्ट फीचर्स

  • एडजस्टेबल पैडल और स्टीयरिंग कॉलम से कम्फर्टेबल ड्राइव मिलती है।
  • फ्रंट/रियर हाइड्रोलिक लिफ्टिंग सिस्टम से तेज स्पीड में ट्रैक्शन बढ़ती है।
  • कस्टम कंट्रास्ट स्टिचिंग के साथ लेदर या अल्केन्टारा इंटीरियर से हाई क्लास लुक मिलता है।

 

 

  • डिजिटल ऑडियो सिस्टम (एप्पल कार प्ले) जैसे एडवांस फीचर्स आते हैं
  • यूएसबी कनेक्शन, इंडक्टिव फोन चार्जिंग का ऑप्शन दिया गया है।
  • क्लाइमेट कंट्रोल और डिजिटल ऑन-बोर्ड ओनर मैनुअल जैसे एडवांस फीचर्स
  • अलार्म, हुड्स और दरवाजों में ऑटोमेटेड डोर ओपनिंग ऑप्शन।
  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्सिंग कैमरा

 

 

Koenigsegg Jesko में एडवांस सेफ्टी फीचर्स आते हैं

इस तेज रफ्तार कार में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है। इस कार में यात्री सुरक्षा के लिए एयरबैग, डिजिटल वार्निंग इंफो सिस्टम दिया गया है। यह सिस्टम सेंसर से चलता है, जब कार के आसपास कोई चीज या अन्य वाहन ज्यादा नजदीक आ जाता है और उससे एक्सीडेंट होने का खतरा रहता है तो यह ऑडियो और वीडियो अलर्ट जारी करता है।

 

 

Koenigsegg Jesko का साइज और वजन

 

Total length 4760 mm
Total width 2030 mm
Total height 1210 mm
Ride Height
70-100 mm front, 75-100 mm rear
Wheelbase 2700 mm
Fuel capacity 72 L
Luggage compartments
50 L front, 50 L rear
Dry weight 1320 kg
Curb weight 1420 kg

 

Koenigsegg Jesko में 9 स्पीड ट्रांसमिशन और हाई पावर

Koenigsegg Jesko हाई पावर कार है, जो सड़क पर तेज स्पीड के लिए 1280 hp पर 7800 rpm और 1000 Nm 6170 rpm जनरेट करती है। यह कार 9 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसमें अलॉय व्हील, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल और हाई क्लास इंटीरियर मिलता है। कार को मजबूती के लिए कार्बन फाइबर से बनाया गया है। इस 2 सीटर कार में रिमूवेबल रूफ का ऑप्शन भी मिलता है। इसमें आरामदायक सीट साइज और टच सिस्टम दिया गया है।

ये भी पढ़ें:  नए अवतार में आएगी MG की यह स्मार्ट कार, Tata भी उलटफेर करने को तैयार

 

ये भी पढ़ें: जल्द आ रही यह सस्ती इलेक्ट्रिक कार, MG Comet EV को देगी टक्कर

ये भी पढ़ें: 10 लाख से कम कीमत, CNG और EV इंजन; Tata की इस कार का Maruti और Hyundai के पास नहीं कोई तोड़!

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jun 19, 2024 08:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें