---विज्ञापन---

ऑटो

Kia Carens CNG Launch: अब Carens और भी किफायती अवतार में, मिलेगा 1.5L इंजन और 6 एयरबैग सेफ्टी

Kia India ने अपनी पहली CNG कार लॉन्च कर दी है. Kia Carens CNG को Premium (O) वेरिएंट में पेश किया गया है. जानिए फीचर्स, सेफ्टी और कीमत की पूरी जानकारी.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Oct 28, 2025 12:29
Kia की पहली CNG कार भारत में लॉन्च.
Kia की पहली CNG कार भारत में लॉन्च. (Photo-Kia)

Kia Carens CNG Launch: Kia इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी पहली CNG कार पेश कर दी है. कंपनी ने इस कदम के साथ न सिर्फ अपनी रेंज को बढ़ाया है बल्कि उन ग्राहकों को भी टारगेट किया है जो पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से राहत चाहते हैं. Kia Carens CNG को खासतौर पर फैमिली और फ्लीट खरीदारों के लिए तैयार किया गया है.

केवल एक वेरिएंट में लॉन्च

Kia Carens CNG को कंपनी ने सिर्फ एक वेरिएंट में उतारा है- Premium (O). इस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 11.77 लाख रुपये रखी गई है. खास बात यह है कि इसमें CNG किट को डीलर लेवल पर इंस्टॉल किया जाएगा, जिसका अतिरिक्त खर्च 77,900 रुपये है. वहीं, इसके पेट्रोल मॉडल की कीमत 10.99 लाख रुपये है, यानी CNG वर्जन थोड़ा महंगा है लेकिन लंबे समय में फ्यूल बचत के हिसाब से बेहतर साबित होगा.

---विज्ञापन---

इंजन और परफॉर्मेंस

इस कार में 1.5-लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो पेट्रोल मोड में 115hp की पावर जनरेट करता है. CNG मोड में पावर थोड़ी कम रहने की संभावना है. इसमें Lovato की CNG किट लगाई गई है, जो अपनी परफॉर्मेंस और सेफ्टी के लिए जानी जाती है.

वारंटी और सेफ्टी एश्योरेंस

किआ ने इसमें इस्तेमाल की गई CNG किट पर 3 साल या 1,00,000 किमी की थर्ड-पार्टी वारंटी दी है. हालांकि यह फैक्ट्री-फिटेड यूनिट नहीं है, इसलिए कंपनी ने इसके माइलेज और पावर आउटपुट के आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए हैं. फिर भी, भरोसेमंद किट और वारंटी के साथ यह एक सुरक्षित विकल्प बनता है.

---विज्ञापन---

फीचर्स से भरपूर है Kia Carens CNG

Carens के Premium (O) वेरिएंट में फीचर्स की कोई कमी नहीं है. इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो Android Auto और Apple CarPlay दोनों को सपोर्ट करता है. इसके अलावा सेकंड और थर्ड रो के लिए रूफ-माउंटेड एसी वेंट्स, वन-टच इलेक्ट्रिक टम्बल सीट्स, कीलेस एंट्री, इलेक्ट्रिक ORVMs, रियर व्यू कैमरा और शार्क फिन एंटीना जैसे फीचर्स इसे और प्रैक्टिकल बनाते हैं.

बूट स्पेस में थोड़ी कमी

चूंकि CNG सिलेंडर बूट में फिट किया गया है, इसलिए इसका स्पेस थोड़ा कम हो सकता है. पेट्रोल और डीजल वर्जन में बूट स्पेस 216 लीटर है, जबकि CNG फिटमेंट के बाद यह कुछ हद तक घट सकता है.

सेफ्टी से कोई समझौता नहीं

Kia Carens CNG सेफ्टी के मामले में भी मजबूत है. इसमें 6 एयरबैग, ABS और EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल, चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक, TPMS, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मौजूद हैं. ग्लोबल NCAP टेस्ट में इस कार को 3-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.

CNG सेगमेंट में बढ़ा कंपटीशन

Kia Carens CNG अब उन कारों की लिस्ट में शामिल हो गई है, जो डीलर-लेवल CNG फिटमेंट ऑफर करती हैं. इस सूची में पहले से Honda City, Amaze, Elevate, Renault Kwid, Triber, Citroen C3, C3 Aircross और Nissan Magnite जैसे मॉडल शामिल हैं. किआ के आने से यह सेगमेंट अब और भी प्रतिस्पर्धी हो गया है.

ये भी पढ़ें- XUV700 को टक्कर देने आ रही ये नई 7-सीटर SUVs! Renault, Nissan और Hyundai मैदान में

First published on: Oct 28, 2025 12:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.