Kawasaki Ninja ZX-4RR launched: यंगस्टर्स बाइक्स में तेज स्पीड और स्टाइलिश लुक्स पसंद करते हैं। इसी कड़ी में नई Kawasaki Ninja ZX-4RR लॉन्च हुई है। दिखने में किसी हॉलीवुड स्टाइल ये बाइक नियॉन और ब्लू डुअल रंग में पेश की गई है। इसे शुरुआती कीमत 9.10 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। यहां बता दें Maruti Fronx 9.01 लाख रुपये ऑन रोड पर आती है।
हाई पावर बाइक में 399cc का पावरफुल इंजन
यह हाई स्पीड बाइक है, सड़क पर यह बाइक 77 hp की पावर पर 14500 rpm और 39 Nm के टॉर्क पर 13000 rpm जनरेट करते हैं। यह रेसर बाइक लगभग 250 kmph तक की टॉप स्पीड देती है। यह स्पोर्टस बाइक हैवी सस्पेंशन के साथ आती है, इसके आगे फोर्क प्रीलोड और रियर में मोनोशॉक एडजस्टेबल सस्पेंशन पावर दिए गए हैं, जो आरामदायक सफर देते हैं।
4.27 सेकंड में 0 से 60kmph की स्पीड पकड़ने में सक्षम
Kawasaki Ninja में आगे और पीछे दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। यह बाइक स्प्लिट सीट के साथ आती है, जिससे लॉन्ग रूट पर कम्फर्ट राइड मिलती है। यह तेज स्पीड बाइक महज 4.27 सेकंड में 0 से 60kmph की स्पीड पकड़ लेती है। बता दें यह बाइक कंपनी की पुरानी बाइक का अपडेट वर्जन है। यह बाजार में Honda की CBR650R को टक्कर देती है।
Kawasaki Ninja ZX-4RR में आते हैं न्यू जनरेशन फीचर्स
- बाइक का 4 सिलेंडर इंजन हाई पिकअप देता है
- लिक्विड कूल्ड इंजन लंबी दूरी के सफर पर जल्दी से हीट नहीं होता
- 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
- 4.3 डिजिटल टीएफटी डिस्प्ले
- चार ड्राइविंग मोड स्पोर्ट्स, रोड, रेन और थ्री लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम
- 17 इंच के अलॉय व्हील
ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक, 349 Cc का इंजन, ये है Royal Enfield की हाई माइलेज बाइक
ये भी पढ़ें: Yamaha के इस स्कूटर में 21 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज, 49 Kmpl की माइलेज, जानें कीमत