---विज्ञापन---

जीप की इस धाकड़ एसयूवी को किया गया रिकॉल, स्टेयरिंग में आई खामी

Jeep Cars: अमेरिका की कार निर्माता कंपनी जीप ने अपनी 80 हजार से अधिक एसयूवी कार को रिकॉल किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन कारों में संभावित रूप से स्टेयरिंग कॉलम में तकनीकी परेशानी की जानकारी मिली है। अब कंपनी इन्हें फ्री में ठीक करेगी। साल 2021 से लेकर साल 2023 में बनी कार […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 30, 2023 13:43
Share :
jeep cherokee price, jeep cherokee mileage, suv cars, jeep cherokee recall
jeep cars

Jeep Cars: अमेरिका की कार निर्माता कंपनी जीप ने अपनी 80 हजार से अधिक एसयूवी कार को रिकॉल किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन कारों में संभावित रूप से स्टेयरिंग कॉलम में तकनीकी परेशानी की जानकारी मिली है। अब कंपनी इन्हें फ्री में ठीक करेगी।

साल 2021 से लेकर साल 2023 में बनी कार रिकॉल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जीप की ग्रैंड चेरोकी और चेरोकी एल की कुल 89372 यूनिट्स को रिकॉल किया गया है। जानकारी के अनुसार यह कार साल 2021 से लेकर साल 2023 में बनी हैं। बताया जा रहा है कि इसमें ग्रैंड चेरोकी की 2022 से 2023 के बीच और चेरोकी एल की 2021 से 2023 के बीच बनी यूनिट्स हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – दबंगों की कार स्कॉर्पियो का आएगा नया मॉडल, कीमत होगी बस इतनी सी!

क्या होता है रिकॉल करना

कार कंपनी किसी खराबी के आने पर अपने उस मॉडल को रिकॉल करती है। इसकी जानकारी कंपनी की वेबसाइट, डीलरशिप आदि पर दी जाती है। रिकॉल की सूचना ग्राहकों को सोशल मीडिया, ई-मेल, फोन आदि के जरिए दी जाती है। ग्राहक को अपनी कार के लिए वेबसाइट या डीलरिशप से अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है। जिसके बाद तय समय पर कंपनी कार में आई खामी को दुरुस्त करती है। इसका कंपनी की तरफ से कोई चार्च नहीं लिया जाता है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: May 29, 2023 08:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें