Jaunty EV Scooter: बाजार में लगातार लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग बढ़ रही है। यह घर के आसपास सामान लेने जाना हो या सिटी में ड्यूटी पर जाने के लिए टू व्हीलर चाहिए बढ़ते पेट्रोल के दामों के चलते यह स्कूटर बेहतर विकल्प साबित हो रहे हैं। इसी सेगमेट में एक धांसू स्कूटर है Jaunty Electric Scooter. आइए आपको इस स्कूटर की कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं।
Ev Scooter में 249 W की पावर और 25 kmph की टॉप स्पीड
जानकारी के मुताबिक यह स्कूटर शुरुआती कीमत 65,064 से 90,064 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। इस दमदार Ev Scooter में 249 W पावर की बैटरी है जो 25 kmph की टॉप स्पीड देती है। यह हाई परफॉमेंस धांसू स्कूटर है।
ये भी पढ़ेंः Elevate या Invicto में से कौन सी एसयूवी आपके लिए बेस्ट ?, जानें कंपैरिजन
इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं
Jaunty इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 100 Km तक चलता है। चालक की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसकी सीट हाइट 730 mm है, जिससे कम हाइट वाले लोग भी इसे आसानी से चला सकते हैं।
स्कूटर की बैटरी फुल चार्ज होने में 6 घंटे का समय लेती है
इस धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी फुल चार्ज होने में 6 घंटे का समय लेती है। यह स्कूटर दो बैटरी पैक 60V26Ah और 60V32Ah में बाजार में उपलब्ध है। इस स्कूटर में 249 पावर की मोटर दी गई है।
डिस्क ब्रेक के फायदे
डिस्क ब्रेक से तेज स्पीड टू व्हीलर को रोकने में मदद मिलती है। जैसे ही डिस्क ब्रेक लगाए जाते हैं, वे दोपहिया को रोकने में कारगर साबित होते हैं। डिस्क ब्रेक के साथ एबीएस सड़क हादसे रोकने में कारगर है। जबकि ड्रम ब्रेक के साथ एबीएस फिट नहीं किया जा सकता।
ये भी पढ़ेंः Jaquar Land Rover की इंडिया में बढ़ी मांग, पहली तिमाही में रिकॉर्ड बिक्री
कैसे काम करता है एबीएस
एबीएस सिस्टम व्हील सेंसर से चलता है। इसमें अचानक ब्रेक लगाने पर चालक को सामान्य ब्रेकिंग सिस्टम से वाहन को कंट्रोल करने का अधिक समय मिल जाता है। वहीं, टायर फिसलने की स्थिति में एबीएस सक्रिय हो जाता है। यह फिसलन की स्थिति में लॉक-अप और स्किडिंग को रोकता है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें