---विज्ञापन---

ऑटो

India Bike Week 2025 की नई डेट्स का ऐलान, धमाकेदार होगा फेस्टिवल, देखें तारीख से लेकर टिकिट तक हर डिटेल

India Bike Week 2025 की नई तारीखें घोषित कर दी गई हैं. अब यह फेस्टिवल गोवा के वगाटर बीच पर होगा. इस बार Harley-Davidson X440 Custom Build Contest और Flat Track Race फेस्टिवल की मुख्य आकर्षण रहेंगे.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Oct 23, 2025 12:51
देश का सबसे बड़ा बाइकिंग फेस्टिवल
देश का सबसे बड़ा बाइकिंग फेस्टिवल. (Photo-Youtube)

India Bike Week 2025: देशभर के बाइक प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. भारत का सबसे बड़ा मोटरसाइकिल फेस्टिवल, India Bike Week (IBW), अपनी 12वीं एडिशन के साथ लौट रहा है. हालांकि इसकी तारीखों में थोड़ा बदलाव किया गया है. पहले यह कार्यक्रम 12–13 दिसंबर 2025 को होना था, लेकिन अब इसे एक हफ्ते आगे बढ़ा दिया गया है. नई तारीखें हैं 19 और 20 दिसंबर 2025, और जगह वही पुरानी, गोवा का खूबसूरत वगाटर बीच.

क्यों बदली गई तारीखें?

इवेंट के आयोजकों ने जानकारी दी है कि स्थानीय चुनावों के कारण कार्यक्रम की तारीखों में बदलाव करना पड़ा है. ताकि फेस्टिवल बिना किसी प्रशासनिक बाधा के सुरक्षित और बेहतर तरीके से आयोजित किया जा सके.

---विज्ञापन---

टिकट धारकों के लिए राहत की खबर

जो लोग पहले ही टिकट खरीद चुके हैं, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. आयोजकों ने बताया कि पहले से खरीदे गए सभी टिकट नई तारीखों पर भी वैध रहेंगे. यानी आपको दोबारा टिकट खरीदने की जरूरत नहीं है. हालांकि, अगर कोई व्यक्ति नई तारीखों पर नहीं आ पाता, तो वह IBW की ऑफिशियल वेबसाइट से पूरा रिफंड भी प्राप्त कर सकता है. टिकट सेल्स फिर से शुरू होंगी जब सभी बदलाव बुकिंग प्लेटफॉर्म पर अपडेट हो जाएंगे.

इस साल की खास आकर्षण- Harley-Davidson कस्टम बाइक चैलेंज

इस बार के फेस्टिवल की सबसे बड़ी आकर्षणों में से एक होगा Harley-Davidson X440 Custom Build Contest. इसमें देश के तीन टॉप कस्टम बाइक बिल्डर्स हिस्सा लेंगे और स्टॉक Harley-Davidson X440 मोटरसाइकिल को अपने डिजाइन में बदलेंगे. तीनों फाइनलिस्ट्स को 1.5 लाख रुपये का बिल्ड बजट दिया जाएगा, जबकि विजेता को मिलेगा Adventure Bike Rider Festival 2026 (UK) में अपनी बाइक प्रदर्शित करने का मौका.

---विज्ञापन---

IBW Flat Track Race- रोमांच से भरा अनुभव

इसके अलावा, Harley-Davidson की तरफ से Flat Track Race भी आयोजित की जाएगी. इसमें Rajputana Customs द्वारा तैयार की गई Harley-Davidson 440X मोटरसाइकिलें इस्तेमाल होंगी. टॉप तीन रेसर्स के लिए 10 लाख रुपये का प्राइज पूल रखा गया है. इस रेस में पावर, परफॉर्मेंस और एड्रेनालिन का भरपूर मजा देखने को मिलेगा.

गोवा में फिर गूंजेगा इंजन का शोर

हर साल की तरह इस बार भी IBW सिर्फ राइडर्स के लिए नहीं, बल्कि बाइक संस्कृति को मनाने का एक बड़ा मौका है. देशभर से बाइकर्स, कस्टम बिल्डर्स और ब्रांड्स गोवा पहुंचेंगे, जहां बाइकिंग के जुनून और आजादी का जश्न मनाया जाएगा.

First published on: Oct 23, 2025 12:51 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.