---विज्ञापन---

एक-दूसरे की जानी दुश्मन हैं यह कार, Verna की माइलेज 19 Kmph और Nexon की कीमत 8 लाख से कम, जानें कंपैरिजन

Hyundai Verna VS Tata Nexon: अकसर लोग एसयूवी कार और सेडान कार लेने को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। जब इन कारों का कीमत में अंतर भी ज्यादा न हो तो कंपैरिजन ओर बढ़ जाता है। आइए आपको इन्हीं सेगमेंट की दो धांसू कार Hyundai Verna और Tata Nexon की कीमत, माइलेज और फीचर्स के बारे […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jun 12, 2023 13:13
Share :
Hyundai Verna mileage, Tata Nexon price, auto news, cars under 10 lakhs, petrol cars
Hyundai Verna VS Tata Nexon

Hyundai Verna VS Tata Nexon: अकसर लोग एसयूवी कार और सेडान कार लेने को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। जब इन कारों का कीमत में अंतर भी ज्यादा न हो तो कंपैरिजन ओर बढ़ जाता है। आइए आपको इन्हीं सेगमेंट की दो धांसू कार Hyundai Verna और Tata Nexon की कीमत, माइलेज और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Hyundai Verna

कार में 19Kmph की हाई माइलेज

कंपनी की यह न्यू जेनरेशन कार है। कार में 19Kmph की हाई माइलेज मिलती है। Hyundai Verna शुरुआती कीमत 10.89 लाख एक्स शोरूम में बाजार में मिलती है। इसके 4 वेरिएंट ऑप्शन EX, S, SX और SX (O) में बाजार में मिलते हैं।

---विज्ञापन---
hyundai verna 2023 launch date,hyundai verna 2023 price

2023 Hyundai Verna

7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन मिलता है

Hyundai Verna में 1.5-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दो विकल्प मिलते हैं। यह दमदार कार 113 bhp की पावर और 114 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। कार में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन मिलता है।

ये भी पढ़ेंः मई 2023 में ये हैं किआ की टॉप 3 बेस्ट सेलिंग कार, जानें फुल डिटेल

---विज्ञापन---

जानदार सेफ्टी फीचर्स

Hyundai Verna में सेफ्टी के लिए ADAS, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट, लेन डिपार्चर अलर्ट, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, लेन फॉलोइंग असिस्ट, हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। कार में कुल 9 कलर ऑप्शन आते हैं। कार 4535mm लंबी, 1765mm चौड़ी और 1475mm ऊंची है। कार का व्हीलबेस 2670mm है और 528 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है।

8-स्पीकर साउंड सिस्टम

कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड सिस्टम है। कार में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, बोस का 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स दी गई हैं। कार में हिल स्टार्ट असिस्ट, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटोमैटिक हेडलैंप और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक सेफ्टी फीचर्स हैं।

ये भी पढ़ेंः Tata की इस कार के आगे Hyundai Creta और Kia Seltos ही हालत पतली, जानें माइलेज और कीमत

Tata nexon

6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन

Tata nexon में 1.2 पेट्रोल इंजन मिलता है, यह इंजन 110 से 120 ps तक की पावर देता है। धांसू कार में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलते हैं। इस शानदार कार में 24.0 Kmph की माइलेज मिलती है। कार में रियर पार्किंग सेंसर, डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम आदि फीचर्स दिए गए हैं।

tata nexon, tata cars, suv cars, cars under 7 lakhs,

file photo

350 लीटर का बूट स्पेस मिलता है

Tata nexon शुरुआती कीमत 7.70 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर व्यू कैमरा और आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स हैं। Tata Nexon में 8 वेरिएंट XE, XM, XM (S), XM+ (S), XZ+, XZ+ (HS), XZ+ (L) और XZ+ (P) आते हैं। इसका 350 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

यह 5 सीटर कार है जिसमें टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलता है। कार का डीजल इंजन 115 PS की पावर और 260 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस दमदार एसयूवी कार में Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट करने वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, क्रूज़ कंट्रोल और रेन-सेंसिंग वाइपर्स मिलते हैं।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jun 05, 2023 03:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें