---विज्ञापन---

टूथब्रश, नेल पॉलिश रिमूवर और..ठहरिए जनाब! घर का सामान नहीं, कार साफ करने का तरीका बता रहे हैं, जानें आसान ट्रिक्स

Car Washing Tricks: हर किसी को चमकती और साफ-सुथरी कार चलाने में मजा आता है। लेकिन अकसर Car Washing वाले कार धोने के लिए डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल करते हैं। जिससे धोने के कुछ दिन बाद तक तो कार साफ लगती है। लेकिन धीरे-धीरे कार की चमक गायब हो जाती है जो हमारा आगे car […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Mar 10, 2023 12:48
Share :
car wash tricks

Car Washing Tricks: हर किसी को चमकती और साफ-सुथरी कार चलाने में मजा आता है। लेकिन अकसर Car Washing वाले कार धोने के लिए डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल करते हैं। जिससे धोने के कुछ दिन बाद तक तो कार साफ लगती है। लेकिन धीरे-धीरे कार की चमक गायब हो जाती है जो हमारा आगे car rubbing polish आदि का खर्च ही बढ़ाती है।

घर में मौजूद यह चीजें लौटाएंगी कार में नई जैसी चमक

होली हो या ऑफ रोडिंग कार गंदी होने पर हमारे घर में ही मौजूद कुछ चीजों से हम कार को आसानी से साफ कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि केवल चंद मिनटों में और घर से निकलने से पहले कार को कैसे साफ कर सकते हैं।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – 31 KMPH है इस कार की माइलेज, खरीदने पर 40 हजार रुपये मिल रही छूट, जल्दी करो ‘गुरु’ कहीं ये ऑफर खत्म न हो…

car wash tricks

घर में मौजूद शैंपू है कई काम का

कार की सीटों डेशबोर्ड और स्टीयरिंग पर कार शैंपू का इस्तेमाल कर उसे साफ करें। अगर कार शैंपू घर में नहीं है तो बाल धोने वाले शैंपू में थोड़ा पानी मिलाकर उसे सूती कपड़े, टूथब्रश आदि से रगड़कर कार के इंटीरियर को साफ कर सकते हैं। दाग छूटाने के बाद आप साफ कपड़े से से कार को पौंछे दें।

और पढ़िए – एक बार चार्ज होने पर 700 KM चलती है, ड्राइविंग रेंज में सबका ‘बाप’ है यह EV कार, जानें कीमत

सीट साफ होंगी तो कार चलाने में आएगा ‘फील’

फैब्रिक की सीट तो शैंपू से साफ हो जाती है अगर सीटकवर लैदर या रैक्सीन के हैं तो उन्हें ड्राइक्लीन करवाएं। अगर आप ड्राइक्लीन में पैसा नहीं खर्च करना चाहते तो इसके लिए नेल पॉलिश रिमूवर या रबिंग ऐल्कोहॉल का इस्तेमाल करें। इन दोनों में जो हो उसे कॉटन बॉल में डूबोकर सीट के दाग को हटाएं। इसे करने के बाद गर्म पानी में डिश सोप की कुछ बूंदे डालकर मिला लें। फिर इस पानी में सूती कपड़ा भिगोकर उससे अच्छी तरह कार को पौंछ दें। इससे हर कैमिकल की गंद खत्म हो जाएगी।

---विज्ञापन---

रसोई में रखा बेकिंग सोड़ा और सिरका भी करेगा कमाल

घर में मौजूद बेकिंग सोडा से भी हम कार को साफ कर सकते हैं। बेकिंग सोडा को गर्म पानी में थोड़ा सा घोल लें। एक बाल्टी पानी में एक से दो चम्मच सोड़ा घोल लें। इसे कपड़े या ब्रश से कार के अंदर या बाहर साफ कर सकते हैं। इसी तरह घर में मौजूद सिरका का घोल बना लें। 1 बाल्टी पानी में केवल 1 कप सिरका डालें। बस इस सब के बाद गर्म पानी व डिश सोप के घोल से कपड़े की मदद से कार को पौंछ लें। इससे कैमिकल की गंद चली जाती है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 09, 2023 07:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें