Honda Unicorn: होंडा की बाइक में बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है, कंपनी की मोटरसाइकिलें हाई स्पीड और माइलेज जनरेट करती हैं। बाजार में कंपनी की एक हाई पावर बाइक है Unicorn. इस बाइक में अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक ऑफर किए जाते हैं।
Unicorn में 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है, इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, यह सिस्टम सेंसर से बाइक के पिछले टायर से जुड़ा रहता है। ब्रेक लगाने की स्थिति में इससे राइडर को बाइक कंट्रोल करने का ज्यादा समय मिलता है। यह बाइक फिसलने से रोकने में मददगार है।
एक वेरिंएट और तीन कलर ऑप्शन
होंडा की यह बाइक शुरुआती कीमत 1.09 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इसमें हाई पावर 162.7cc का इंजन दिया गया है, यह इंजन सड़क पर 12.73 bhp की पावर और 14 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें एक वेरिंएट और तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं।
बाइक में सिंगल-पॉड हैलोजन हेडलाइट
बाइक का कुल वजन 140 kg का है, जिससे इसका काउंटर वेट बैलेंस काफी अच्छा है, ऐसे में यह सड़क पर तेज स्पीड में ज्यादा वाइब्रेशन नहीं करती है। बाइक में सिंगल-पॉड हैलोजन हेडलाइट दी गई है। इसमें चौड़े और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं।
Honda Unicorn में मिलते हैं ये स्मार्ट फीचर्स
- फ्रंट में क्रोम गार्निश की गई है।
- बाइक में बड़ी हेडलाइट और सिंपल हैंडलबार
- बाइक की सीट हाइट 798 mm की है।
- बाइक की ग्राउंड क्लीयरेंस 8 mm की है।
- फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रोक और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं।
- कंपनी का दावा है कि इसमें 50 kmpl तक की माइलेज मिलती है।
- होंडा की इस बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है।
- बाइक के रियर टायर पर ड्रम ब्रेक मिलते हैं।
ये भी पढ़ें: महज 11000 रुपये देकर घर ले जाएं Royal Enfield Classic 350, तीन साल के लिए 7800 देनी होगी EMI
ये भी पढ़ें: Yamaha के इस स्कूटर में 21 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज, 49 Kmpl की माइलेज, जानें कीमत