Honda SP 125: होंडा अपनी बाइक में अट्रैक्टिव कलर और हाई माइलेज देता है। कंपनी की ऐसी ही एक बाइक है SP 125. इस बाइक में दमदार 123.94 cc का इंजन दिया गया है। यह बाइक 65 kmpl की हाई माइलेज देती है। इसमें अट्रैक्टिव कलर ऑफर किए जाते हैं।
Honda SP125 में सिंगल सिलेंडर इंजन
Honda SP125 में सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह जानदार इंजन 7500 rpm देता है। बाइक का धाकड़ इंजन 10.87 PS की पावर और 10.9 Nm का पीक टॉर्क देता है। इस बाइक को खास लॉन्ग रूट के लिए बनाया गया है। यह हाई परफॉमेंस बाइक है, जो एसीजी स्टार्टर के साथ आती है, इस स्टार्टर से मोटरसाइकिल की आवाज काफी धीरे आती है। जिससे ध्वनि प्रदूषण कम करने में मदद मिलती है।
Honda SP 125 में डिस्क ब्रेक और ट्यूबलेस टायर
Honda SP 125 में डिस्क ब्रेक और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। बाइक में ड्रम ब्रेक का भी ऑप्शन मिलता है। इसमें एलईडी हेडलाइट, फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, साइड स्टैंड कट-ऑफ जैसे फीचर्स हैं। बाजार में यह बाइक Bajaj Pulsar 125, TVS Raider 125 और Hero Glamour FI को टक्कर देती है।
Honda SP125 में आरामदायक राइड के लिए टेलिस्कोपिक फ्रोक
Honda SP125 में आरामदायक राइड के लिए टेलिस्कोपिक फ्रोक और एडजस्टेबल डुअल शॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। बाइक बाजार में शुरुआती कीमत 85,131 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। बाइक का डिस्क वेरिएंट 89,131 रुपये एक्स शोरूम में आता है।
10 हजार रुपये डाउन पेमेंट देकर खरीदा जा सकता है
इसमें एलईडी हेडलाइट, रीयल-टाइम और इंडिकेटर के साथ फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। होंडा की यह प्रीमियम बाइक है, जिसमें दिखने स्विचगियर और इंजन किल स्विच भी मिलता है। बाइक को 10000 रुपये डाउन पेमेंट देकर खरीदा जा सकता है। इसके लिए 36 महीने तक 9.7 फीसदी ब्याजदर से प्रतिमाह 2,837 रुपये देने होंगे। डाउन पेमेंट के अनुसार प्रतिमाह किस्त में बदलाव किया जा सकता है। लोक स्कीम की अधिक जानकारी के लिए आपको होंडा के नजदीकी डीलरशिप पर जाना होगा।