---विज्ञापन---

ऑटो

Honda ने कर दिया कमाल, बना डाली सबसे सस्ती SUV, देगी 22 kmpl की माइलेज और 458 लीटर का बूट स्पेस

Honda Elevate: मार्केट में लोगों को किफायती दामों में मिलने वाली एसयूवी इन दिनों काफी पसंद आ रही हैं। इसी सेगमेंट में होंडा ने बड़ा उलटफेर किया है। दरअसल, हाल ही में कंपनी ने अपनी धांसू कार Honda Elevate को पेश किया है। सितंबर 2023 में कंपनी इसे लॉन्च करेगी। स्टाइलिश कार में डुअल-टोन अलॉय […]

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Jul 25, 2023 16:10
Honda Elevate price, suv cars, cars under 12 lakhs, Honda Elevate mileage, Honda Elevate booking
फाइल फोटो

Honda Elevate: मार्केट में लोगों को किफायती दामों में मिलने वाली एसयूवी इन दिनों काफी पसंद आ रही हैं। इसी सेगमेंट में होंडा ने बड़ा उलटफेर किया है। दरअसल, हाल ही में कंपनी ने अपनी धांसू कार Honda Elevate को पेश किया है। सितंबर 2023 में कंपनी इसे लॉन्च करेगी।

स्टाइलिश कार में डुअल-टोन अलॉय व्हील्स

इस स्टाइलिश कार में डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। आप महज 21 हजार रुपये टोकन अमाउंट देकर इस कार की कंपनी के डीलरशिप और आधिकारिक साइट पर ऑन लाइन बुकिंग कर सकते हैं। कार में सेफ्टी के लिए एयरबैग, एबीएस और एडीएएस दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनुमान है कि यह होंडा की सबसे सस्ती एसयूवी हो सकती है।

---विज्ञापन---
Honda Elevate price, suv cars, cars under 12 lakhs, Honda Elevate mileage, Honda Elevate booking

फाइल फोटो

सबसे पहले यह कार इंडिया में लॉन्च

Honda Elevate की लंबाई 4,312 मिमी, चौड़ाई 1,790 मिमी और ऊंचाई 1,650 मिमी की है। कंपनी सबसे पहले इस कार को इंडिया में लॉन्च कर रहा है। फिलहाल कार की कीमत के बारे में कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि यह कार शुरुआती कीमत 12 लाख रुपये एक्स शोरूम में बाजार में मिलेगी

कार में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेन वॉच सिस्टम

कार में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, लेन वॉच सिस्टम और एक 360 डिग्री कैमरा दिया गया है। कार का दमदार पेट्रोल इंजन करीब कार 22 kmpl की हाई माइलेज देगा। कार में सेफ्टी के लिए ESC, VSM और हिल लॉन्च असिस्टेंट जैसे फीचर्स दे रही है।

---विज्ञापन---

Honda Elevate में 458 लीटर का बड़ा बूट स्पेस

Honda Elevate में 458 लीटर का बड़ा बूट स्पेस है। जिससे यह कार अधिक सामान के साथ लॉन्ग रूट का सफर लेने के लिए मुफीद है। बाजार में यह कार हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को टक्कर देगी। कार में एलईडी हेडलैम्प्स, एलईडी टेल लाइट्स, सर्कुलर फॉग लैंप और डीआरएल मिलते हैं।

5 सीटर कार में 2,650 मिमी का बड़ा व्हीलबेस

यह 5 सीटर कार है, जिसमें 2,650 मिमी का बड़ा व्हीलबेस मिलेगा। Honda Elevate में बड़े रेक्टैंगुलर ग्रिल, स्क्वायर-ऑफ व्हील आर्च और क्लीन लाइन्स के साथ एक अपराइट फ्रंट फेसिया मिलेगा। कार में 1498 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 119.35 bhp की पावर जेनरेट करता है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jul 25, 2023 04:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें