---विज्ञापन---

होंडा के ग्राहकों की हुई मौज! कंपनी ने दे डाला 83,000 रुपये का बड़ा डिस्काउंट

Honda अपनी Amaze, City और Elevate पर 83,000 रुपये तक का बड़ा डिस्काउंट दे रही है। आप इस महीने होंडा की किस कार पर कितनी बचत कर सकते हैं। आइये जानते हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 5, 2024 11:01
Share :

Honda Discounts April 2024: अप्रैल का महीना होंडा की नई कार खरीदने के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। इस महीने कंपनी ने अपनी पूरी लाइन-अप पर आकर्षक ऑफर्स पेश किये हैं। इस समय कंपनी Amaze, City और Elevate पर 83,000 रुपये तक का बड़ा डिस्काउंट दे रही है। आप इस महीने होंडा किस कार की खरीद पर कितनी बचत कर सकते हैं। आइये जानते हैं।

---विज्ञापन---

Honda City- 5th Gen

  • डिस्काउंट: 71,500 रुपये

होंडा कार्स इंडिया अपनी सेडान कार सिटी (Honda City- 5th Gen) पर इस महीने 71500 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट में 20000 का कैश डिस्काउंट, 4000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 6000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 36500 रुपये का स्पेशल एडिशन डिस्काउंट शामिल है। इस कार की एक्स-शो रूम कीमत 12.98 लाख रुपये है।

---विज्ञापन---

Honda Elevate

  • डिस्काउंट: 19000 रुपये

होंडा की एसयूवी Elevate पर इस समय कंपनी 19000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है, जिसमें  10000 का कैश डिस्काउंट, 4000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 5000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इस एसयूवी की एक्स-शो रूम कीमत 11.91 रुपये से शुरू होती है। इस SUV में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 121hp की पावर देता है। इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। इस समय यह देश की सबसे लोकप्रिय एसयूवी है।

Honda Amaze

  • डिस्काउंट: 83000 रुपये

होंडा की कॉम्पैक्ट सेडान कार अमेज को खरीदना इस समय फायदे का सौदा हो सकता है। इस कार पर इस महीने 83000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट में 30000 रुपये का स्पेशल एडिशन डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा इसमें 20000 का कॉर्पोरेट स्कीम भी है। इतना ही नहीं 3000  कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 4000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 20000 का कैश डिस्काउंट और 6000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।

 

 

 

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 05, 2024 10:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें