---विज्ञापन---

Hero XPulse 200 4V का अपडेट वर्जन लॉन्च, जानें कीमत और क्या हैं नए फीचर्स

Hero Bikes: हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी एंट्री लेवल एडवेंचर बाइक Hero xpulse 200 4v का नया वर्जन लॉन्च किया गया है। कंपनी अपनी इस धांसू बाइक की बुकिंग भी शुरू कर चुकी है। बताया जा रहा है कि जून 2023 में इसकी डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी। मिलेगा 200 cc का धाकड़ इंजन लोग कंपनी […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 17, 2023 19:31
Share :
hero xpulse 200 4v, hero xpulse 200 4v price, hero xpulse 200 4v mileage, bikes under 1 .50 lakhs
फाइल फोटो

Hero Bikes: हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी एंट्री लेवल एडवेंचर बाइक Hero xpulse 200 4v का नया वर्जन लॉन्च किया गया है। कंपनी अपनी इस धांसू बाइक की बुकिंग भी शुरू कर चुकी है। बताया जा रहा है कि जून 2023 में इसकी डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी।

मिलेगा 200 cc का धाकड़ इंजन

लोग कंपनी की वेबसाइट और नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। हीरो एक्सपल्स 200 4वी में सिंगल सिलेंडर 200 cc इंजन दिया गया है। यह इंजन 18.83 BHP की पावर और 17.35 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन दिया गया है।

---विज्ञापन---

शुरूआती कीमत 1.43 लाख रुपये

2023 Hero Xpulse 200 4V में दो वेरिएंट मिलेंगे। बाजार में यह बाइक शुरूआती कीमत 143516 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर मिलेगी। इसका टॉप मॉडल शुरूआती कीमत 150891 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा।

ऑफ रोडिंग के लिए अलग मोड

XPulse 200 4V में नया फीचर है 3 मोड ABS. इसमें रोड, ऑफ-रोडिंग और रैली तीन मोड दिए गए हैं। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नेविगेशन, LED हेडलैंप, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट समेत सभी एडवांस फीचर मिलेंगे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: May 17, 2023 07:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें